The Chopal

Shreya Chaudhary Dance: बोतल के पानी से खुद भीग-भीगकर श्रेया चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ किया डांस

Shreya Chaudhary Viral Dance : जब भी हरियाणवी डांसर का नाम आता है तो सबसे पहले सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम सामने होता है। परंतु अब सपना चौधरी और गोरी नागोरी को टक्कर देने के लिए तीसरा नाम भी आ गया है। इस डांसर का नाम है श्रेया चौधरी। ये डांसर (Shreya Dnacer) अपने डांस के कारण खूब फेमस हो रही है। लोग इनके डांस के मुरीद हैं। स्टेज शो में तो श्रेया का कोई मुकाबला ही नहीं है। श्रेया चौधरी का डांस के दौरान जवानी का जोश देखने वाला होता है।
   Follow Us On   follow Us on
Shreya Chaudhary Dance: बोतल के पानी से खुद भीग-भीगकर श्रेया चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ किया डांस

हरियाणा में देसी क्वीन सपना चौधरी की तरह ही सुनीता बेबी और श्रेया चौधरी अपने डांस (Shreya Chaudhary Dance) को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग श्रेया का ये अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर श्रेया चौधरी के दर्जनों ऐसे वीडियो हैं जिनके व्यूज लाखों में हैं। 

इन दिनों श्रेया चौधरी एक और डांस वीडियो (Dance Video) इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। ये डांसर (Shreya Chaudhary New Video) अपने हर गाने में कुछ ना कुछ नए चीजें जरूर करती हैं। अपने इस परफॉर्मेंस में भी श्रेया चौधरी ने खुद पर कई पानी की बोतलें खाली कर दीं।

श्रेया ने चढती जवानी का ढहाया कहर

परफॉर्मेंस के दौरान श्रेया चौधरी डांस (Dance Video) करते हुए खुद के उपर कई बोतलों के पानी को खुद पर उड़ेल लेती हैं। यानी श्रेया चौधरी भीगते हुए कमर लचकाती है। यही नहीं उनके डांस को देख स्टेज पर ही बैठे लोग श्रेया चौधरीपर पैसों की बारिश करते हैं और ठुमके भी लगाते हैं।

पहले भी वायरल हुआ है वीडियो

ओरेंज सूट  श्रेया चौधरी भयंकर डांस कर रही है  गौरतलब है कि डांस परफॉर्मेंस से देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के पीछे अब डांसर्स की लंबी कतार बन चुकी है। अब सपना के साथ-साथ गोरी नागोरी और श्रेया चौधरी का भी नाम लिया जाने लगा है। इनमें से दो डांसर हरियाणा और एक राजस्थान से संबंध रखती है। इससे पहले हरियाणा की ही डांसर सुनीता बेबी का भी इस गाने पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। 

सुनीता के कई डांस वीडियो (Dance Video) तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। फिलहाल श्रेया चौधरी का डांस वीडियो सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।