The Chopal

Stage Dance: दिल डामाडोल कर राख्या सै गीत पर मोनिका चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

Monika Choudhary Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बेहतरीन डांस करने वाले अदाकारों की कोई कमी नहीं. सपना चौधरी के अलावा आजकल मोनिका चौधरी भी खबरों की सुर्खियों में दिखाई देती है. आजकल उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब हल्ला मचा रहा है. जिसमें मोनिका चौधरी अपने डांस के ठुमको से पब्लिक को आकर्षित कर रही है.
   Follow Us On   follow Us on
Dance video: दिल डामाडोल कर राख्या सै गीत पर मोनिका चौधरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

Thechopal: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में स्टेज डांस कार्यक्रमों का चलन सपना चौधरी ने शुरू किया था. उसके बाद इस इंडस्ट्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिनों दिन होती तरक्की में कई ऐसे डांसर भी शामिल हो गए जिन्होंने अपनी भी खुद की अलग पहचान बना ली. इसमें सपना चौधरी के अलावा मोनिका चौधरी और गोरी नागोरी का भी लिस्ट में नाम शामिल है. जो आजकल खूब वायरल नजर आ रही है. आए दिन मोनिका चौधरी के वीडियो ( Monika Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं. कुछ ही दिनों पहले आया एक नया डांस जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

वायरल हुआ गीत

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मोनिका चौधरी का नाम भी लिस्ट में शामिल है. जिनके कार्यक्रमों को देखना लोग खूब पसंद करते हैं. मोनिका चौधरी (monika choudhary ka Haryanvi dance video) अपने बेहतरीन डांस स्टेप के कारण फैंस के दिलों पर कहर ढा रही है. इसी तरह का एक गाना ' दिल डामाडोल कर राख्या सै ' को पब्लिक द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है जिसमें अपने डांस स्टेप से सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर दे रही है.

शानदार डांस स्टेप का कमाल 

इसके अलावा मोनिका चौधरी अपनी खूबसूरती को लेकर भी फैंस की पहली पसंद है. हाल ही में आए इस वीडियो में मोनिका चौधरी (Monika Choudhary ka Dance Video) का दिलकश अंदाज फैंस को खूब आकर्षित कर रहा है और डांस उनके दिलों की धड़कन को बढ़ा रहा है. इस वीडियो को लगातार न्यूज़ मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा.