अनाज मंडी के टावर पर चढ़ा किसान, प्रशासन मनाने की कोशिश में जुटा, यह है मांग

The Chopal , Panipat Farmer Climbed Tower In Grain Market : दिल्ली में एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ करनाल में भी किसान एसडीएम पर करवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें है. अभी फिलहाल पानीपत के समालखा में करनाल के एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग को लेकर
   Follow Us On   follow Us on
अनाज मंडी के टावर पर चढ़ा किसान, प्रशासन मनाने की कोशिश में जुटा, यह है मांग

The Chopal , Panipat

Farmer Climbed Tower In Grain Market : दिल्ली में एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ करनाल में भी किसान एसडीएम पर करवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें है. अभी फिलहाल पानीपत के समालखा में करनाल के एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग को लेकर समालखा निवासी किसान जोगेंद्र टावर पर चढ़ गया. किसान के टावर पर चढ़ते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची व किसान को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अड़ा रहा.

आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी

नई अनाज मंडी में दोपहर करीब एक बजे किसान जोगिंदर टावर पर चढ़ने लगा. कुछ ही देर में वह टावर के शीर्ष पर पहुंच गया. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने किसान से उतरने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मना. आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसान जोगिंदर को समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माना. उनका कहना है कि जबतक कि किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले एसडीएम (SDM Aayush Sinha ) को निलंबित नहीं किया जाएगा, वह टावर से नहीं उतरेंगे.

टावर पर चढ़कर किसान को पानी दिया

मिली जानकारी के मुताबिक कई घंटों तक टावर पर चढ़ा किसान नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के सदस्य ने टावर पर चढ़कर किसान को पानी दिया. किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एंबुलेंस, दमकल विभाग व जाल की व्यवस्था की है. टावर की बिजली की लाइन काटी गई है.

अनाज मंडी के टावर पर चढ़ा किसान, प्रशासन मनाने की कोशिश में जुटा, यह है मांग
टावर पर चढ़ा किसान पर हाथ जोड़कर मनाते SDM

किसान जोगिंदर की समालखा की नई अनाज मंडी में आढ़त भी है. किसान जोगेंद्र का भाई संदीप सोनीपत विजिलेंस में कार्यरत है. जबकि बेटी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है. फिलहाल बेटी की ड्यूटी जिले करनाल में चल रहे किसान आंदोलन में लगी है. Farmer Climbed Tower In Grain Market

रोहतक हत्याकांड में आरोपित अभिषेक के वकीलों को मिली धमकी, जानिए पूरा मामला