The Chopal

किसान ने गेहूं की ख़डी 3 एकड़ फसल में ट्रैक्टर चला कर दी नष्ट, जानिए ख़बर

रोहतक– रोहतक के महम के भैणी सुरजन गांव में एक किसान ने सोमवार को 3 कृषि कानूनों के विरोध में अपनी साढ़े 3 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी. किसान का कहना है कि तीन कृषि कानून रद्द नहीं किए जाने से रोष बना हुआ है. उधर, फसल नष्ट करने के कदम
   Follow Us On   follow Us on
किसान ने गेहूं की ख़डी 3 एकड़ फसल में ट्रैक्टर चला कर दी नष्ट, जानिए ख़बर

रोहतक– रोहतक के महम के भैणी सुरजन गांव में एक किसान ने सोमवार को 3 कृषि कानूनों के विरोध में अपनी साढ़े 3 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी. किसान का कहना है कि तीन कृषि कानून रद्द नहीं किए जाने से रोष बना हुआ है. उधर, फसल नष्ट करने के कदम को अन्य किसान नेताओं ने अनुचित माना है. साथ ही भावुकता में इस प्रकार का कदम न उठाने का आह्वान भी किया है,

किसान ने गेहूं की ख़डी 3 एकड़ फसल में ट्रैक्टर चला कर दी नष्ट, जानिए ख़बरजिला के भैणी सुरजन गांव किसान मंदीप ने 3 साढ़े 3 एकड़ गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर दिया. मंदीप ने कहा कि गेहूं की फसल अच्छी हुई थी लेकिन 3 कृषि कानून रद्द न होने से मजबूरी में यह रास्ता अपनाना पड़ा है.

मंदीप का कहना है कि उसके पास 24 एकड़ में गेहूं की फसल है. वह सिर्फ 2 एकड़ गेहूं को परिवार के लिए रखेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अब बाकी फसल को नष्ट नहीं करेंगे. लेकिन इतना जरूर है कि वे अपनी गेहूं की फसल को मंडी में सरकार को नहीं बेचेंगे,

बल्कि गांव में ही गरीब व जरूरतमंदों को देकर उनकी सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि तक जब तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे तब तक किसान ऐसे ही विरोध स्वरूप कोई न कोई कदम उठाते रहेंगे,

किसान ने गेहूं की ख़डी 3 एकड़ फसल में ट्रैक्टर चला कर दी नष्ट, जानिए ख़बरभारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों रद न होने से किसानों में गहरा रोष बना हुआ है. लेकिन एक किसान का इस तरह से अपनी फसल को नष्ट करने का तरीका सही नहीं कहा जा सकता है.

विरोध करने के और भी अनेक तरीके हैं. किसान चाहे तो इस बार रोष प्रकट करते हुए अपनी फसल को मंडी में नहीं ले जाकर गांवों में ही गरीब व जरूरतमंदों में बांट दें,

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह ने कहा कि अपनी फसल का नुकसान कर किसान का विरोध करने का तरीका एकदम गलत है। हालांकि 3 कृषि कानून रद न होने से किसानों में बहुत रोष बना हुआ है.

लेकिन कोई भी किसान भावुक होकर अपनी फसल का नुकसान न करें. धैर्य के साथ किसान आंदोलन में शामिल हों और आंदोलन को मजबूत करें,

टुलकिट मामला- पर्यावरण कार्यकर्त्ता दिशा रवि को मिली जमानत, जानिए बड़ी ख़बर