The Chopal

Farmer Protest : हाथ बांधकर संसद कूच करने की तैयारी में किसान , हिंसा न हो इसके ….

The Chopal , Farmer Protest Farmer Protest : कृषि कानूनों के विरोध में किसान 7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं, मगर सरकार ने कोई बात नहीं मान रही है. अब लोग अगली रणनीति के बारे में पूछते हैं. हमने कई बार अपने मोर्चा में भी राय रखी. संसद कूच के लिए बात रखी, लेकिन
   Follow Us On   follow Us on
Farmer Protest : हाथ बांधकर संसद कूच करने की तैयारी में किसान , हिंसा न हो इसके ….

The Chopal , Farmer Protest

Farmer Protest : कृषि कानूनों के विरोध में किसान 7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं, मगर सरकार ने कोई बात नहीं मान रही है. अब लोग अगली रणनीति के बारे में पूछते हैं. हमने कई बार अपने मोर्चा में भी राय रखी. संसद कूच के लिए बात रखी, लेकिन बात नहीं बनी. उन्होंने कहा कि कुछ नया करने की हमारी ज्यादा सहमति नहीं बन पा रही है. अब हम आपसे आंदोलन में शामिल किसानों से राय लेना चाहते हैं कि हम नया क्या करें.

Farmer Protest : हाथ बांधकर संसद कूच करने की तैयारी में किसान , हिंसा न हो इसके ….

हम संसद तक पैदल संसद कूच करना चाहते हैं. इस माह संसद सत्र शुरू हो रहा है. इस पर अपनी राय दें. जब संसद कूच करने की बात आती है तो हमारे पदाधिकारी कहते हैं कि आंदोलन हिंसात्मक हो जाएगा, या टूट जाएगा. हम रस्सियों से हाथ बांधकर पैदल संसद कूच कर सकते हैं. आपकी राय संयुक्त किसान मोर्चा के सामने रखी जाएगी.

उन्होंने विडिओ मे कहा कि 7 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान सरकार की बेरुखी के बाद अब फैसला लेने के मूड में दिख रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीरवार को एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से पैदल संसद कूच के लिए राय मांगी है. उन्होंने जनता से कहा कि आप राय दे कि हम रस्सियों से हाथ बांधकर पैदल संसद कूच करें या नहीं. Farmer Protest

यूपी के थानों पर करेंगे आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और भाजपाइयों के बीच झड़प के बाद पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज करने पर भाकियू ने उत्तर प्रदेश के थानों पर अनिश्चित आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है.

टीकरी बॉर्डर पर 2 किसानों की मौत

टीकरी बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को 2 किसानों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दोनों किसान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले हैं. दोनों किसानों राजेंद्र और कर्म सिंह की मौत की पुष्टि किसान आंदोलन में शामि सरजीत सिंह व जरनेल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों किसान लंबे समय से आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

ये पढ़े :- Today History : पढ़िए नॉलेज बढ़ाने के लिए आज के दिन का पूरे विश्व व भारत का इतिहास

Animal Care : गर्मी के मौसम में पशुओं को लू लगने का कैसे करें बचाव, जानिए