FARMER PROTEST:-आज ट्रैड यूनियन के साथ किसान मिलकर जिला मुख्यालयों के रेल्वे स्टेशन के बाहर करंगे प्रदर्शन ,जानिए पूरी खबर

ट्रेड यूनियनों के साथ किसान आज जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे और डीसी व एसडीएम को ज्ञापन सोपेंगे .इसके साथ -साथ अंबाला में भी किसान ट्रेड यूनियनों के साथ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को अनाज मंडियों के बाहर भी
   Follow Us On   follow Us on
FARMER PROTEST:-आज ट्रैड यूनियन के साथ किसान मिलकर जिला मुख्यालयों के रेल्वे स्टेशन के बाहर करंगे प्रदर्शन ,जानिए पूरी खबर

ट्रेड यूनियनों के साथ किसान आज जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे और डीसी व एसडीएम को ज्ञापन सोपेंगे .इसके साथ -साथ अंबाला में भी किसान ट्रेड यूनियनों के साथ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को अनाज मंडियों के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा .

बता दे कि पंजाब के सुल्तानपुर लोधी (KAPURTHALA) की अनाज मंडी में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के आह्वान पर रविवार को महारैली आयोजित हुई . जिसमें किसानों ने कहा किया कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए मरते दम तक संघर्ष किया जाएगा. रैली की अध्यक्षता सुल्तानपुर लोधी जोन के प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर, जोन भाई लालू जी के प्रधान परमजीत सिंह अमरजीतपुर व सुखप्रीत सिंह रामे कर रहे थे .

FARMER PROTEST:-आज ट्रैड यूनियन के साथ किसान मिलकर जिला मुख्यालयों के रेल्वे स्टेशन के बाहर करंगे प्रदर्शन ,जानिए पूरी खबर

इस महारैली में शेर-ए-पंजाब महाराज रणजीत सिंह यूथ क्लब (JARMANI)ने शहीद नवरीत सिंह के परिवार समेत पांच परिवारों को 51-51 हजार और गांव डडविंडी (KAPURTHALA) के शहीद परिवार को एक लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। किसान नेताओं ने कहा है कि दिल्ली की सरहदों पर चल रहे देशव्यापी आंदोलन को और तेज करने के लिए 26 मार्च को पंजाब पूरी तरह बंद किया जाएगा।

इसके साथ -साथ पटियाला में KIRTI किसान यूनियन के यूथ विंग, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन और नौजवान भारत सभा की ओर से रविवार को शहर में किसानों के समर्थन में मोटरसाइकिल मार्च निकाला . इस दौरान 23 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर जाने की लोगों से अपील की गई. इसके साथ मुक्तसर की मजदूर नेता नौदीप कौर ने अपील की कि महिलाएं व युवा इस संघर्ष को मजबूत करने के लिए आगे आएं. सरकार ने एक योजना के तहत उन्हें जेल में डाला कि ये मजदूर लोग हैं, डर जाएंगे लेकिन सब कुछ इसके उलट हो रहा है .

यह संघर्ष अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है और मरते दम तक इस संघर्ष को जारी रखा रहेगा . और एक तरफ रेवाड़ी के खेड़ा बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने अलवर व दौसा से किसानों का एक जत्था ने सिरकत की और वहीं झज्जर के गुरुकुल महाविद्यालय के पास किसानों ने जेजेपी व बीजेपी के नेताओं के विरोध में दूसरे दिन भी धरना जारी रखा .

कुंडली बॉर्डर पर धरना देकर बैठे किसानों से एक तरफ का रास्ता खोलने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर रविवार को राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच ने बैठक बुलाई थी। जहां निहंग सिखों ने पहुंचकर अपने घोड़े दौड़ाकर करतब दिखाने शुरू कर दिए। सूचना पर वहां पुलिस पहुंच गई और मंच के लोगों को वापस भेजा.

बैंक हड़ताल- सोमवार एवं मंगलवार 2 दिन बैंकों में प्रभावित रहेगा काम-काज, जानिए ख़बर