लघु सचिवालय के बाहर किसान फूँक रहें पुतले, अंदर दुष्यंत चौटाला की मीटिंग जारी,

हरियाणा के पानीपत मे पुलिस के कड़े इंतजाम के बीच सुबह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लघु सचिवालय पहुंचे. कष्ट निवारण समिति की बैठक के दोरान लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे ,लेकिन यहां किसानों का कड़ा विरोध देखने को मिला और काले झंडे दिखाए . लघु सचिवालय मे मीटिंग हो रही थी लेकिन बाहर किसान विरोध
   Follow Us On   follow Us on
लघु सचिवालय के बाहर किसान फूँक रहें पुतले, अंदर दुष्यंत चौटाला की मीटिंग जारी,

हरियाणा के पानीपत मे पुलिस के कड़े इंतजाम के बीच सुबह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लघु सचिवालय पहुंचे. कष्ट निवारण समिति की बैठक के दोरान लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे ,लेकिन यहां किसानों का कड़ा विरोध देखने को मिला और काले झंडे दिखाए . लघु सचिवालय मे मीटिंग हो रही थी लेकिन बाहर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे .

लघु सचिवालय के बाहर किसान फूँक रहें पुतले, अंदर दुष्यंत चौटाला की मीटिंग जारी,दुष्यंत चौटाला आर्य कॉलेज के ग्राउन्ड मे हेलिकाप्टर से पहुचे और वहाँ से कार मे लघु सचिवालय पहुंचे .कॉलेज से लेकर लघु सचिवालय तक पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला . इसी दोरान लघु सचिवालय के बाहर खड़े किसानों ने दुष्यंत चौटाला का काले झंडे दिखाकर विरोध किया और पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की .

पुलिस के पहरे के बीच चली बेठक
दुष्यंत चौटाला की मीटिंग के दोरान किसी भी बाहर के व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई . इसके साथ साथ लघु सचिवालय और कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला . दोनों गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात था . कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होने वाले फरियादियों और अधिकारियों को ही लघु सचिवालय जाने दिया गया. अन्य लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.

हिसार -खेत मे पेड़ पर लटका मिल युवक का शव , 6 महीने पहले की थी लव मेरिज