The Chopal

Kisan News: धरना दे रहे किसानों का पुलिस से टकराव, पथराव, तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज, कई लोग गिरफ्तार

   Follow Us On   follow Us on
news

The Chopal: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच बड़ा बवाल भी हुआ है. बवाल में जमकर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी कर दिया.ये हंगामा इतना बड़ा था कि प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस की गाड़ी भी वही पलट दी. फिलहाल हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है.

ये घटना थाना तिलहर क्षेत्र की है .दरअसल, यहां पिछले कई दिनों से चीनी मिल मैदान में किसानों की तमाम मांगों को लेकर खेतीहर किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान भी धरना दे रहे थे.

किसानों के नेता को पुलिस की गाड़ी में बैठाया तो बवाल 

जब धरना दे रहे किसानों से प्रशासन बातचीत करने के लिए पहुंचा तो किसान नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद धरना दे रहे किसान सड़क पर भी उतर आए और उनकी पुलिस से सीधे नोकझोंक हो गई. किसानों के नेता को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया. जिसके बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव को शुरू कर दिया.

पलट दी पुलिस की कार तो हुआ लाठी चार्ज

इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई और उसे पलट दिया गया.पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जमकर लाठीचार्ज भी किया और कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया है.फिलहाल हालात काबू में हैं और मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती भी की गई है.

बवाल में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि कुछ मुद्दों को लेकर और आवारा पशुओं को लेकर खेतीहर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का धरना प्रदर्शन भी चल रहा था.  इसके बाद इन्होंने अपने मुद्दे बदल दिए और पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे और पुलिस की गाड़ी को अस्त-व्यस्त कर दिया. कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सब को तितर-बितर कर दिया.कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. बाकी की वीडियो से उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है.इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित भी की जाएगी.
 

News Hub