The Chopal

गाय पालकों को 40 हजार, भैंस पालकों को 60 हजार देगी सरकार, इस तरह करें आवेदन

   Follow Us On   follow Us on
Pashu kisan credit Card Scheme

The chopal, Kisan News

Pashu kisan credit Card Scheme : सरकार लगातार किसानों की आर्थिक मदद के लिए योजनाएं लेकर आती रही है. हालांकि जिस योजना के बारे में हम आपको बता रहें है वह थोड़ी पुरानी है. लेकिन कई बार योजनाएं किसान तक पहुंच नही पाती और वह लाभ लेने से वंचित रह जाता है. सरकार न किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. जिससे किसानों को फायदा होगा. आइये, आज हम सारी जानकारी आपको देंगे, 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड जैसी स्कीम की तरह हूबहू वैसी ही है. इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी पड़ेगी.

अलग-अलग तरह से पशुओं की लिमिट 

- गाय 40,783 रुपये प्रति गाय मिलेंगे. 

- भैंस 60,249 रुपये प्रति भैंस रुपये मिलेंगे.

- भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये प्रति भेड़- बकरी मिलेंगे.

- मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपये प्रति मुर्गी दिया जाएगा.

इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता 

- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.

- आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड.

- मोबाइल नंबर.

- पासपोर्ट साइज फोटो.

कहां और कैसे करें आवेदन 

पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन करने के लिए पशुपालक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सेर्टिफिकेट आदि आवेदन पत्र सहित बैंक में जमा करवाना होगा.

बहुत कम होगा ब्याज 

- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा.

- 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है.

- ऋण की राशि अधिकतम 3 लाख रुपये तक होगी.