आज बंगाल में किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत, किसानों से करेंगे बातचीत,
दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को आज 107 दिन हो चुके है. मगर अभी तक सरकार की और से अपनी मांगों पर किसी प्रकार के सकारात्मक जवाब के नहीं आने पर इन किसानों का रुख पश्चिम बंगाल की हो गया है.
इसी कड़ी में आज शनिवार 13 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल जाएंगे. यही नहीं राकेश टिकैत नंदीग्राम जाएंगे और किसान महापंचायत में शामिल होंगे,
बता दें की कुछ समय पहले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि, ष्सारी सरकार आजकल पश्चिम बंगाल जा रखी है. हम सरकार से वहीं मिलेंगे. हम 13 मार्च को बंगाल जा रहे हैं किसानों से बात करेंगे कि एमएसपी पर खरीद हो रही है कि नहीं, उन्हें क्या परेशानी आ रही है है? इन सब किसान हितों के मुद्दों पर बातचीत होगी.ष्
और साथ ही बता दें की भाकियू नेता राकेश टिकैत बंगाल पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो नंदीग्राम और कोलकाता में रैली करेंगे. इसके अलावा कोलकाता में सुबह 11 बजे होने जा रही महापंचायत रैली में भी राकेश टिकैत हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे बंगाल के नंदीग्राम से किसान सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ भाषण देंगे,
