The Chopal

पीएम किसान योजना का किस-किस को होगा फायदा, चैक करें लिस्ट

   Follow Us On   follow Us on
kisan credit card : 15 दिन के अंदर ना मिले केसीसी तो यहां करें शिकायत

PM Kisan Yojna List 2022: पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार लाभार्थी किसानों में सबसे अधिक सामान्य श्रेणी के हैं. सामान्य कैटेगरी के किसानों की संख्या 8.57 करोड़ है. परंतु , पोर्टल पर ओबीसी की कोई कैटेगरी नहीं है, ऐसा लगता है कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ओबीसी को भी सामान्य में ही शामिल कर लिया गया है.

और, अगर बात करें एससी कैटेगरी (SC)की तो इसमें केवल 1.34 करोड़ (12.30 प्रतिशत) किसान ही शामिल हैं,  जबिक एसटी (ST) के 9.4 फीसद. जानकारी अनुसार बता दें अगस्त-दिसंबर के लिए कुल 12.30 करोड़ किसान रजिस्टर्ड थे और इनमें से 11,16,38,027 किसानों के खातों में 2000-2000 की रकम पहुंच चुकी है. 

वही, अगर दिसंबर-मार्च या फिर 10वीं किस्त की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त भेजा था. अब तक 10.47 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में यह किस्त पहुंच भी चुकी है. वैसे जिनके खातों में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है, वे निराश न हों. इस साल 31 मार्च तक यह किस्त जाती रहेगी. फिलहाल किस्त लटकने की वजह चेक करने के लिए आपको स्टेटस चेक करना पड़ेगा. 

स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा

यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा.

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए. इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं.

आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए. इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई. 

PFMS / Bank Status: Farmer Record has been accepted by PFMS / Bank    

Aadhar Status: Aadhar Number is Verified

नहीं मिली किस्त तो मिलाएं नंबर

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261