The Chopal

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने लगाया कोल्हू, राकेश टिकैत ने निकाला गन्ने का जूस, जानिए ख़बर

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगभग 88 दिनों से जारी है अब यूपी गेट पर किसानों ने अब यहां कोल्हू लगा दिया है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ने से रस निकाल कर कोल्हू की शुरुआत की. यहां पर एक ट्राली गन्ना आया है. गन्ने का रस
   Follow Us On   follow Us on
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने लगाया कोल्हू, राकेश टिकैत ने निकाला गन्ने का जूस, जानिए ख़बर

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगभग 88 दिनों से जारी है अब यूपी गेट पर किसानों ने अब यहां कोल्हू लगा दिया है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ने से रस निकाल कर कोल्हू की शुरुआत की. यहां पर एक ट्राली गन्ना आया है. गन्ने का रस किसान प्रदर्शनकारियों को पिलाया जाएगा. वहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से अहमदाबाद से लाए गए चरखे पर राकेश टिकैत ने सूत काता,

जानकारी बता दें की अब यूपी गेट पर रविवार को किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ रही है और किसान प्रदर्शनकारियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है. दरअसल, किसानों को गन्ने का जूस काफी बढ़िया लगता है. इसलिए अब यहां पर कोल्हू लगाकर गन्ने का जूस देने का भी काम शुरू कर दिया गया है,

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने लगाया कोल्हू, राकेश टिकैत ने निकाला गन्ने का जूस, जानिए ख़बरजानकारी बता दें की इससे पहले राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि सरकार सोच रही है कि अप्रैल-मई की गर्मी में आंदोलन समाप्त हो जाएगा, परंतु ऐसा बिलकुल नहीं है. गर्मी से बचने की तैयारी और सारे इंतजाम किए जा रहें है. यहां एसी, कूलर और मच्छरदानी लगाई जाएगी और छप्पर लगाए जाएंगे. गर्मी की वजह से किसान वापस नहीं जाएंगे,

सपा नेता का ब्यान- तेंदुलकर का बेटा IPL में MSP पर खरीदा गया, यहीं गारंटी किसानों कों चाहिए, जानिए ख़बर

News Hub