The Chopal

Farmers Strike Ends In Karnal : करनाल में धरना ख़त्म किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, SDM को छुट्टी पर भेजा,

The Chopal , Karnal Farmers Strike Ends In Karnal : हरियाणा प्रदेश के जिले करनाल में किसानों व प्रशासन के बीच देर रात्रि समझौता हो गया है, इसीलिए आज सुबह होने वाली मीटिंग भी रद्द कर दी गई है. वहीं जिला सचिवालय का मेन भी गेट खोल दिया गया है और यहां से आम लोगों
   Follow Us On   follow Us on
Farmers Strike Ends In Karnal : करनाल में धरना ख़त्म किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, SDM को छुट्टी पर भेजा,

The Chopal , Karnal

Farmers Strike Ends In Karnal : हरियाणा प्रदेश के जिले करनाल में किसानों व प्रशासन के बीच देर रात्रि समझौता हो गया है, इसीलिए आज सुबह होने वाली मीटिंग भी रद्द कर दी गई है. वहीं जिला सचिवालय का मेन भी गेट खोल दिया गया है और यहां से आम लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है.

यह हुआ है निर्णय

वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि आम सहमति से निर्णय हुआ है कि सरकार 28 अगस्त को हुई घटना की हाईकोर्ट के पूर्व जज से न्यायिक जांच करवाएगी. जांच 1 महीने में पूरी होगी. पूर्व एसडीएम आयुष सिन्हा इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे. हरियाणा सरकार मृतक किसान सतीश काजल के 2 परिजनों को करनाल में डीसी रेट पर सेंक्शन पोस्ट पर नौकरी देगी. इसके बाद किसान नेता गुरनाम सिंह ने करनाल में लाठीचार्ज के मामले पर चल रहे आंदोलन को खत्म करने का एलान कर दिया है.

Farmers Strike Ends In Karnal : करनाल में धरना ख़त्म किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, SDM को छुट्टी पर भेजा,यह था पूरा मामला

बसताड़ा टोल पर हुए लाठीचार्ज के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इसमें 3 मांगें रखते हुए 7 दिन का समय दिया था और फिर सचिवालय पर धरना शुरू कर दिया था. किसानों नेताओं की मांग थी की लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को बर्खास्त किया जाए. मृतक के बेटे को नौकरी व परिवार को 25 लाख रुपए के मुआवजे के साथ घायलों को 2-2 लाख रुपए की मदद दी जाए. Farmers Strike Ends In Karnal

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश

स्विमिंग पुल में 10 जुलाई को बनाया गया वीडियो, वायरल करने की दी थी 3 बार धमकी