बड़ी ख़बर- टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग तोड़ कर किसानों ने दिल्ली में ली एंट्री

THECHOPAL नई दिल्ली– आज देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी. ऐसे में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. खबर के मुताबिक दिल्ली में
   Follow Us On   follow Us on
बड़ी ख़बर- टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग तोड़ कर किसानों ने दिल्ली में ली एंट्री

THECHOPAL

नई दिल्ली– आज देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्‍टर रैली आयोजित की जाएगी. ऐसे में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है.
खबर के मुताबिक दिल्ली में टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़े जाने के बाद पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है, किसानों से आगे नहीं बढ़ने की अपील की जा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है,
खबर के मुताबिक बता दें कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों की भारी संख्या देखने को मिल रही है, बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं,

जानकारी के अनुसार दिल्ली में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है, दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकैडिंग की गई है और एंट्री बंद कर दी गई है, आज दिल्ली में जवानों की परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैल्ली होगी, इससे पहले किसानों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी,
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है, और हर जगह नजर रखी जा रही है, दूसरी तरफ किसान संगठनों ने भी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है,

गणतंत्र दिवस के मौके पर पानीपत में मुख़्यमंत्री मनोहर लाल का ध्वजारोहण कार्यक्रम रद्द, जानिए पूरी ख़बर