The Chopal

पहले की तुलना में कम हुई भारत में आजादी, जानिए फ्रीडम हॉउस की एक रिपोर्ट,

भारत देश में पहले की तुलना में आजादी कम हुई है. यह बात अमेरिका की फ्रीडम हाउस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है. फ्रीडम हाउस ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में भारत को कम अंक देते हुए स्वतंत्र देश से आंशिक रूप से स्वतंत्र के रूप में कर दिया है. फ्रीडम हाउस एक अमेरिकी
   Follow Us On   follow Us on
पहले की तुलना में कम हुई भारत में आजादी, जानिए फ्रीडम हॉउस की एक रिपोर्ट,

भारत देश में पहले की तुलना में आजादी कम हुई है. यह बात अमेरिका की फ्रीडम हाउस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है. फ्रीडम हाउस ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में भारत को कम अंक देते हुए स्वतंत्र देश से आंशिक रूप से स्वतंत्र के रूप में कर दिया है. फ्रीडम हाउस एक अमेरिकी रिसर्च संस्थान है, जो प्रत्येक साल फ्रीडम पर इस तरह की रिपोर्ट लाती रहती है. इस बार की रिपोर्ट में उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की है,

जानकारी बता दें की डेमोक्रेसी रिसर्च इंस्टीट्यूट पूरी तरह से स्वतंत्र है, जिसकी फंडिंग अमेरिका करता है. इस संस्था ने अपनी हाल की रिपोर्ट में बताया कि साल 2014 में भारत में जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने है, उसके बाद से ही राजनीतिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता में कुछ कमी देखी गई है. इस संस्था की रिपोर्ट में भारत में पत्रकारों को डराने, मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और न्यायिक हस्तक्षेप को बढ़ाने की तरफ साफतौर पर इशारा किया गया है,

पहले की तुलना में कम हुई भारत में आजादी, जानिए फ्रीडम हॉउस की एक रिपोर्ट,बता दें की संस्था फ्रीडम हाउस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि भारत एक वैश्विक लोकतांत्रिक नेता के रूप में पीएम मोदी ने अपनी क्षमता को छोड़ दिया है, वो समावेशी और सभी के लिए समान अधिकारों बात पर हिंदू राष्ट्रवादी हितों को बढ़ा रहे हैं. वहीं भारत में कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन का जिक्र करते हुए बताया कि देशभर में भारी संख्या में कामगारों और मजदरों को उनके गांवों में पैदल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था था. वहीं कोरोना वॉयरस का सारा दोष मुसलमानों पर लगा दिया,

पेट्रोल पंपों से पीएम मोदी की फोटो वाले होर्डिंग हटाने के आदेश, जानिए बड़ी वजह

इस रिपोर्ट में 1 जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक 25 बिंदुओं को लेकर 195 देशों और 15 प्रदेशों पर रिसर्च की गई. इस रिपोर्ट में भारत को 100 में से 67 नंबर दिए गए है जबकि पिछले साल 71 दिए गए थे. नागरिक स्वतंत्रता में भारत को 60 में से 33 नंबर मिले है और राजनीतिक अधिकारों पर 40 में से 34 अंक दिए गए,