The Chopal

लॉकडाउन में गैस वल्डिंग का काम हुआ बंद तो खोल ली सब्ज़ी की दुकान,

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रीयां बंद होने से यह समस्या कामगारों के सामने आई. वहीं साथ ही लॉकडाउन में अन्य काम धंधे भी बंद हुए हैं. सड़कों पर इस दौरान वाहन कम हुए तो उनकी रिपेयर की दुकानें भी बंद हो गई. ऐसे में मिस्त्री व दुकानों में
   Follow Us On   follow Us on
लॉकडाउन में गैस वल्डिंग का काम हुआ बंद तो खोल ली सब्ज़ी की दुकान,

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रीयां बंद होने से यह समस्या कामगारों के सामने आई. वहीं साथ ही लॉकडाउन में अन्य काम धंधे भी बंद हुए हैं. सड़कों पर इस दौरान वाहन कम हुए तो उनकी रिपेयर की दुकानें भी बंद हो गई. ऐसे में मिस्त्री व दुकानों में काम करने वाले तकनीशियनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. मगर कुछ लोगों ने इस संकट से उभरने के लिए अपने काम में ही बदलाव कर लिया.

लॉकडाउन में गैस वल्डिंग का काम हुआ बंद तो खोल ली सब्ज़ी की दुकान,ऐसे ही हरियाणा के बहादुरगढ़ के परनाला रोड पर गैस वैल्डिंग का काम करने वाले रामनगर निवासी विनय की दुकान बंद हुई तो उसने सड़क किनारे सब्जी की दुकान सजा ली. हर रोज मंडी से सामान लाकर यहां बेचने लगा. विनय ने बताया कि वह गैस वैल्डिंग काम करता था. लॉकडाउन में वाहनों का आना जाना कम हुआ. दूसरा गैस वैल्डिंग में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. प्रशासन ने मेडिकल सेवा को छोड़कर अन्य सभी कामों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पर फिलहाल रोक लगा दी थी. ऐसे में उसका गैस वैल्डिंग का काम बिल्कुल ठप हो गया.

इससे उसके सामने परिवार का गुजारा करने की समस्या खड़ी हो गई. उसने 1-2 दिन तो इंतजार किया परंतु कोविड19 महामारी के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन में किसी तरह की छूट न मिलने के कारण कुछ और काम करने की सूझी. उसके बाद अचानक उसके मन में आया कि क्यों न वह सब्जी की दुकान कर ले. बस फिर क्या था, वह तुरंत सब्जी मंडी में गया और वहां से सामान ले आया. पहले लॉकडाउन से ही वह परनाला रोड पर सब्जी की दुकान चला रहा है. विनय ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिक्री भले ही कम हो परंतु वह सब्जियां बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर आसानी से कर लेता है. और थोड़ी बहुत कमाई कर लेता है.

साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी आह्वान किया है कि वे इस आपदा के समय अवसर की तलाश जरूर करें. कोरोना महामारी का यह समय जल्द ही कट जाएगा और फिर से खुशियाँ लौट आएँगी.

ख़ुशखबरी- सिरसा में भारतीय वायुसेना में एमटीएस एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती, पढ़िए पूरी जानकारी