The Chopal

पुलिस को आता देख दूल्हा हुआ मंडप से फरार, जानिए पूरा मामला

The Chopal , Panipat Groom Absconding : दूल्हा शादी के फेरे के बीच मंडप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी काफी तलाश की. दूल्हा पक्ष के लोग भी दूल्हे के बारे में नहीं बता सके. बता दें की मामला हरियाणा के जिले पानीपत शहर से सामने आया है. पानीपत में देशराज कालोनी में 17
   Follow Us On   follow Us on
पुलिस को आता देख दूल्हा हुआ मंडप से फरार, जानिए पूरा मामला

The Chopal , Panipat

Groom Absconding : दूल्हा शादी के फेरे के बीच मंडप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी काफी तलाश की. दूल्‍हा पक्ष के लोग भी दूल्‍हे के बारे में नहीं बता सके. बता दें की मामला हरियाणा के जिले पानीपत शहर से सामने आया है.

पुलिस को आता देख दूल्हा हुआ मंडप से फरार, जानिए पूरा मामला
सांकेतिक तस्वीर

पानीपत में देशराज कालोनी में 17 साल की किशोरी की शादी 25 साल के युवक से होने जा रही थी. महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने पुलिस की मदद से शादी को रुकवाया. दूल्हा पुलिस को देख बारात छोड़कर फरार हो गया. लड़की पक्ष की ओर से फोन किया गया, तब जाकर थाने पहुंचा.

अधिकारी ने बताया कि यूपी के जिला शाहजहांपुर के एक गांव का वासी कई सालों से देशराज कालोनी पानीपत में परिवार के साथ रहा है. उसका एक बेटा (22 वार्षिय) और बेटी (17 वार्षिय ) हैं। बेटी मूल गांव के स्कूल में कक्षा 10 तक पढ़ी है. पिता अपनी नाबालिग बेटी का विवाह पटेल नगर वासी 25 वर्षीय एकाउंटेंट से करने की तैयारी में था. बारात पहुंच चुकी थी. मौके पर पहुंचे तो लड़की की आयु का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके.

स्कूल का प्रमाण पत्र लाना होगा साथ,

शादी को रुकवाते हुए लड़की को महिला थाना लाया गया. उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लड़की पक्ष ने फोन किया तो लड़का भी थाना में पहुंच गया. आधार कार्ड के मुताबिक लड़की की आयु 17 वर्ष निकली. अब दोनों पक्षों को वीरवार को बुलवाया है. पुलिस ने परिजनों से लड़की का स्कूल प्रमाण पत्र भी साथ मांगा है जिससे उसी उम्र को सही मानकर आगामी कार्यवाही की जा सके.

लड़की के पिता ने लगाई गुहार,

वहीं पिता ने रजनी गुप्ता को बताया कि 18 साल से कम आयु में बेटी की शादी नहीं कर सकता, इसकी जानकारी है. उसे सांस की तकलीफ है. मृत्यु का डर सताता रहता है कि पता नहीं कब दम निकल जाए. आर्थिक तंगी भी रहती है, इसलिए बेटी की शादी जल्द करना चाहता हूं. Groom Absconding

जम्मू की युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख ठगे, हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार