The Chopal

ग्वार भाव की यह फैली थी अफवाह जानिए सच, कई हुए मालामाल व कुछ हुए कंगाल

The Chopal , Haryana , Rajasthan Guar Ka Bhaw Rajasthan : ग्वार में भयंकर तेजी के बाद अब भाव वापिस फर्श पर आ चूका है. कुछ लोग अपनी किस्मत को दोष दे रहे है वहीं कुछ लोग इस तेजी में मालामाल हो चुके है. जानिए निचे तक किस वजह से फैली थी यह अफवाह और
   Follow Us On   follow Us on
ग्वार भाव की यह फैली थी अफवाह जानिए सच, कई हुए मालामाल व कुछ हुए कंगाल

The Chopal , Haryana , Rajasthan

Guar Ka Bhaw Rajasthan : ग्वार में भयंकर तेजी के बाद अब भाव वापिस फर्श पर आ चूका है. कुछ लोग अपनी किस्मत को दोष दे रहे है वहीं कुछ लोग इस तेजी में मालामाल हो चुके है. जानिए निचे तक किस वजह से फैली थी यह अफवाह और किन लोगों को हुआ फायदा और किन लोगों को हुआ नुकसान,

हरियाणा के आदमपुर मंडी में वीरवार सुबह ग्वार 6500 रुपये से लेकर 6901 रुपये प्रति क्विंटल बिका. यह भाव एक दिन पहले की तुलना में 1000 रुपये कम था. परंतु शाम होते होते बोली में एक बार फिर ग्वार ने अपनी चाल बदल डाली. शाम की बोली में ग्वार 7200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका. अगर हरियाणा की बात की जाए तो सिवानी मंडी में ग्वार सबसे महंगे भाव पर बिका. यहां पर ग्वार का अधिकतम भाव 7710 रुपये रहा. ऐलनाबाद में 5100 से 6592 व सिरसा शहर की मंडी में में ग्वार 6000 से 6830 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

राजस्थान की मंडियो में यह रहे ग्वार भाव

वहीं हरियाणा से सटे राजस्थान की बात की जाए तो यहां पर सबसे महंगा ग्वार भामाशाह कोटा जिला की अनाज मंडी में देखने को मिला. यहां पर ग्वार 6000-8200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका. रावतसर मंडी में ग्वार 5600 से लेकर 6500 रुपये, राजगढ़ मंडी में ग्वार 6600 रुपये से 7500 रुपये, खाजुवाला में ग्वार 7301 रुपये, गजसिंहपुर मंडी में ग्वार 6899 रूपये, नोहर में 5500 से लेकर 7525 रुपये और अबोहर मंडी में ग्वार 7000 रुपये क्विंटल तक बिका.

ग्वार भाव की यह फैली थी अफवाह जानिए सच, कई हुए मालामाल व कुछ हुए कंगालइस अफवाह के चलते आई तेजी

ब्रोकर बलवीर ने बताया कि ग्वार में आई तेजी का आधार केवल अफवाह था. अब ग्वार का भाव हरियाणा और राजस्थान में नीचे जाने की ही संभावना है. वहीं व्यापारी अनुज गोयल ने बताया कि किसी भी फसल की तेजी का कारण कच्चे माल की कमी या प्रोडेक्शन की ज्यादा डिमांड पर निर्भर करता है. इस समय न तो देश में ग्वार की कमी है और न ही ग्वार गम या ग्वार पाउडर की ज्यादा डिमांड है. यह तेजी किसानों द्वारा अलग-अलग तरह की अफवाहों का शिकार होकर लाई गई थी. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि व्यापारियों ने अपना कुछ स्टॉक बेचा व किसानों ने ग्वार की जमकर खरीद करी.

इस अफवाह की वजह से किसानों ने जमकर खरीदी ग्वार

ब्रोकर सतपाल ने बताया कि ग्रामीण तबकों में एक अफवाह चली थी कि अफगानिस्तान युद्ध होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्वार की मांग बढ़ रही है. पाकिस्तान देश में ग्वार की फसल खराब है. ऐसे में ग्वार आने वाले 10-15 दिनों में 35 से 40 हजार रुपये का भाव छू लेगा. इस अफवाह के चलते किसानों ने मंडी में जमकर ग्वार की परचेज की. आढ़तीयों ने बताया कि आढ़तियों द्वारा मना करने के बावजूद कई किसानों ने ग्वार ख़रीदा लेकिन अब खरीददार नहीं मिल रहे. Guar Ka Bhaw Rajasthan

बड़ी खबर : करनाल में किसानों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, किसान नेता भड़के किया बड़ा ऐलान