ग्वार ने फिर दिया दगा, सिर्फ कुछ ही समय में भाव गिरकर पहुंचा तेजी से आधी कीमतों पर

The Chopal , Haryana , Rajasthan
Guar Rate Today : मंडियो में बुधवार को सुबह 8100 वाला ग्वार लगातार छलांग लगाते हुए 12600 की ऊंचाई पर पहुंच गया. इस भाव पर भी जमकर खरीददारी हुई. परंतु महज 40-45 मिनट बाद ही इसमें गिरवाट का दौर शुरु हुआ और गिरते-गिरते ग्वार 7500 रुपये पर आकर ठहर गया. बुधवार को आदमपुर की अनाज मंडी में 4500 रुपए की बढ़त के बाद 5100 रुपए की भयंकर गिरवाट दर्ज की गई. आदमपुर के साथ लगती भट्टू मंडी में ग्वार का भाव 8700 रुपए व जिले सिरसा में 11750 रुपए रहा.
राजस्थान मंडियो में रहे यह भाव
राजस्थान की बात की जाए तो हनुमानगढ़ में ग्वार का सबसे महंगा भाव देखने को मिला. हनुमानगढ़ में ग्वार 13700 रुपये प्रति क्विटल बिका. रावतसर मंडी में ग्वार का भाव 11000 रुपये, पल्लू मार्केट में 12220 रुपये और नोहर में 12200 रुपये प्रति क्विटल की दर से बिका. यूपी में सबसे महंगा भाव वाराणसी में देखने को मिला. यहां ग्वार का भाव 3400 से 3855 रुपए क्विटल रहा. महाराष्ट्र के सांगली में ग्वार का भाव 3350 से 3705 रुपये क्विटल रहा.
क्या है कारण भाव के बढ़ने का
वहीं आदमपुर के प्रसिद्ध ब्रोकर बलवीर सिंह का कहना है कि ग्वार में आई तेजी का इस बार कोई आधार नहीं है. अफवाहों के चलते ग्वार के दामों में उछाल आ रही है. इस बार आई तेजी ज्यादा समय की नहीं है. क्योंकि बाजार में इस समय खरीददार व्यापारी नहीं है बल्कि किसान है. किसान पैसे कमाने के लालच में अपनी सरसों बेचकर ग्वार व्यापारियों से खरीदकर स्टॉक कर रहा है. बिना किसी ठोस कारण के ग्वार की जोरदार खरीद होने से साफ है कि यह तेजी महज कुछ समय की है.
तेजी का कारण
आढ़ती सुशील कुमार का कहना है कि केवल राजस्थान व हरियाणा की कुछ मंडियों में तेजी होने का कारण यहां के किसानों के पास पैसा होना है. पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसान मंडी से ज्यादा रेट पर ग्वार खरीदकर जमा कर रहा है. व्यापारी अनुज गोयल का कहना है कि यदि देशभर की स्थिती देखी जाए तो महाराष्ट्र व यूपी में ग्वार का भाव आज भी 3700-3800 रुपए के बीच चल रहा है. Guar Rate Today