The Chopal

Guar Ka Bhav Aaj : ग्वार का ताज़ा भाव व किस कार्य में प्रयोग होता है ग्वार, तेजी रहेगी या गिरावट सारे जवाब जानें

The Chopal , Haryana , Rajasthan Guar Ka Bhav Aaj : पिछले बीते कुछ दिनों के ग्वार भाव में चल रही भारी उठापटक के बाद अब भाव तेजी से निचे गिरे है. आदमपुर मंडी में जहां ग्वार सबसे महंगा बिका था वहीं अब ग्वार भाव ₹6600 प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द चल रहा है, हालांकि एनसीडीईएक्स
   Follow Us On   follow Us on
Guar Ka Bhav Aaj : ग्वार का ताज़ा भाव व किस कार्य में प्रयोग होता है ग्वार, तेजी रहेगी या गिरावट सारे जवाब जानें

The Chopal , Haryana , Rajasthan

Guar Ka Bhav Aaj : पिछले बीते कुछ दिनों के ग्वार भाव में चल रही भारी उठापटक के बाद अब भाव तेजी से निचे गिरे है. आदमपुर मंडी में जहां ग्वार सबसे महंगा बिका था वहीं अब ग्वार भाव ₹6600 प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द चल रहा है, हालांकि एनसीडीईएक्स में ग्वार भाव में हल्की तेजी दर्शाई जा रही है मगर कल और परसों वाले ग्राहक आज बाजार में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

हालांकि कई जगह पर भाव 6 हजार से थोड़ा ऊपर तो कही निचे चल रहा है. अगर हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में अबतक का सबसे कम भाव की बात करें तो 5500 के करीब तक भी बिका है. आदमपुर मंडी में ग्वार 6600-5500 के बिच चल रहा है. और राजस्थान के नोहर मंडी की भाव की बात करें तो 5500-6500 के बिच रहा है. वहीं पंजाब के अबोहर मंडी की बात करें तो यहां भी रेट 5500-6800 के बिच बिका है.

कहा होता है ग्वार का प्रयोग

दरअसल ग्‍वार का इस्तेमाल कई तरह के ब्‍यूटी प्रोडेक्‍ट में होता है. वहीं इसका ग्‍वार गम भी बनाया जाता है. कच्‍चे तेल को शोधने के प्‍लांट में भी इसका प्रयोग तेल के टैंकों में किया जाता है. बीते लगभग 5 साल पहले भी ग्‍वार लगभग 30 से 35 हजार रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से बिका था. मगर इसके अगले ही साल भाव तेजी से नीचे आते आते 3 हजार प्रति क्विंटल हो गई. ग्‍वार सूखता भी नहीं है तो इसमें किसी तरह के कीट भी नहीं पनपते हैं. निकालने के बाद यह कहीं भी रखा जा सकता है और यह जल्‍दी खराब नहीं होता है. यही कारण है कि इसका स्‍टॉक कुछ लोग काफ़ी लंबे समय से कर रहे हैं.

क्या ग्वार की मांग बढ़ सकती है

मगर क्‍या इसकी डिमांड एक दम से इतनी बढ़ सकती है. यह अपने आप में बड़ा सवाल है. इस साल की ग्‍वार की फसल अभी पकी नहीं और इसके मंडी में आते ही फिर से भाव तेजी से न‍ीचे जाएंगे. मगर अफवाहों पर ध्‍यान देकर ग्‍वार में रुपये इन्‍वेस्‍ट करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. क्‍योंकि इससे फायदा हो सकता है तो नुकसान भी बहुत बड़ा हो सकता है.

Guar Ka Bhav Aaj : ग्वार का ताज़ा भाव व किस कार्य में प्रयोग होता है ग्वार, तेजी रहेगी या गिरावट सारे जवाब जानेंबीते एक दिन में हुई उठा पटक से ही हम यह समझ सकते हैं कि आखिर किस तरह से भाव गिरता और बढ़ता है. ग्‍वार की फसल MSP पर नहीं बेची जाती है। इसकी पैदावार भी कम नमी वाली जगहों पर ही होती है और राजस्‍थान और हरियाणा में बिरानी क्षेत्राें में इसका उत्‍पादन ज्‍यादा होता है. क्‍योंकि ज्‍यादा पानी वाली जगह पर यह फसल खराब हो जाती है. ताज़ा भाव की खबरों के लिए साइड में दिए व्हाट्सऐप्प के निशान पर क्लिक कर ग्रुप से जुड़े.  Guar Ka Bhav Aaj

हरियाणा व राजस्थान तरस रहे, वहीं इस राज्य में बारिश से हाहाकार, येलो अलर्ट जारी