The Chopal

हरियाणा कृषि मंत्री का विवादित ब्यान- बोले दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मर्जी से मरे है, जानिए ख़बर

दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 80 दिनों से आंदोलन कर रहें है और ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक लगभग 200 किसानों की मौत दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करतें वक्त हुई है, आज हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शहीद हुए किसानों के प्रति बड़बोला ब्यान दिया
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा कृषि मंत्री का विवादित ब्यान- बोले दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मर्जी से मरे है, जानिए ख़बर

दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 80 दिनों से आंदोलन कर रहें है और ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक लगभग 200 किसानों की मौत दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करतें वक्त हुई है, आज हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शहीद हुए किसानों के प्रति बड़बोला ब्यान दिया है,

हरियाणा कृषि मंत्री का विवादित ब्यान- बोले दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मर्जी से मरे है, जानिए ख़बरउन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में अनुमान 200 शहीद हुए किसानों को लेकर हँसी के साथ बड़बोला ब्यान दिया और कहाँ की- अपनी मर्जी से मरे हैं किसान अगर अपने घर होते तो भी मरते, और उन्होंने कहाँ की टुकड़े टुकड़े में मरने वालों के लिए कोई नहीं है मेरी तरफ से संवेदनाएं,

बता दें की जेपी दलाल ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल पर कहा कि ये जो 200 किसान मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते. यहां नहीं मर रहे हैं क्या. उन्होंने कहा, ‘लाख दो लाख में से 200 छह महीने में नहीं मरते हैं क्या? कोई हार्ट अटैक से मर रहा है, कोई बुखार से मर रहा है,

अब गांव-गांव से आकर किसान दिल्ली का चारों तरफ से घेराव करेंगे – राकेश टिकैत

हादसा- हरियाणारोडवेज  की बस के हादसे में 20 सवारियां घायल, जानिए ख़बर

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक्सिडेंट में नहीं मरे हैं. स्वेच्छा से मरे हैं. संवेदना प्रकट करने के सवाल पर हंसते हुए जेपी दलाल ने कहा कि मरे हुए के प्रति पूरी पूरी मेरी हार्दिक संवेदना है.