Haryana Constable Paper Leak : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के पेपर सोल्वर हुए गिरफ्तार, देखिये पूरा मामला

The Chopal , Haryana
Haryana Constable Paper Leak : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सात और आठ अगस्त को पुरुष कांस्टेबल की लिखित परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा पूरे प्रदेश में हो रही है. सात अगस्त को सुबह के सत्र में कैथल में तीन पेपर साल्वर पकड़े गए हैं. इन साल्वर के पास से आंसर की मिली है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
जिला कैथल में लिखित परीक्षा के लिए 35 केंद्रों में 10 हजार 300 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सात व आठ अगस्त को 10:30 बजे से 12 बजे तक और सायंकालीन सत्र में सायं तीन बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित कर रही है.

कैथल सीआइए पुलिस ने 3 पेपर साल्वर पकड़े
कैथल सीआइए पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान तीन पेपर साल्वर पकड़े हैं. उनसे सीआइए-2 पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह भी थाने पहुंचे. तीनों युवकों से एक शीट भी बरामद हुई है. इनमें एक युवक हिसार का बताया जा रहा है.
इन युवकों से आंसर की मिली है, जिसे परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल से करवाने की तैयारी थी. इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. इनके पास पेपर की असली आंसर की थी. पकड़े गए युवकों का संपर्क अन्य लोगों से भी था, जो हिसार के बताए जा रहे हैं. कैथल पुलिस इनकी टोह में हिसार रवाना हो गई है.
एयरफोर्स परीक्षा मामले में आया था हिसार का लिंक
आशीष सिंधू के जीटी रोड स्थित वी न्यू माडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल से रोहतक के गांव आसन के धर्मबीर, हिसार के गांव गामड़ा के जितेंद्र उर्फ जीतू, दादरी के गांव हड़ौदी के अमित, सोनीपत के बरौदा गांव के रिक्की को गिरफ्तार किया था.
आरोपित एयरफोर्स में भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा में नकल करा रहे थे. उनके कब्जे से 25 ब्ल्यू टूथ उपकरण, चार पीले रंग के टेप, 35 सेल, छह मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपित पेपर पास कराने के तीन लाख और भर्ती कराने के छह लाख रुपये लेते थे. Haryana Constable Paper Leak