The Chopal

किसान ने फांसी लगाकर दी जान ,सुसाइड नोट पर लिखा- सरकार दे रही तारीख पर तारीख

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से नाराज एक किसान ने फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली . किसान ने सेक्टर-9 बाईपास के पार्क में पेड़ से लटककर जान दी . किसान की पहचान जींद के सिंघवाल गांव के कर्मबीर के तौर पर हुई। मृतक कर्मबीर के पास से एक सुसाइड नोट
   Follow Us On   follow Us on
किसान ने फांसी लगाकर दी जान ,सुसाइड नोट पर लिखा- सरकार दे रही तारीख पर तारीख

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से नाराज एक किसान ने फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली . किसान ने सेक्टर-9 बाईपास के पार्क में पेड़ से लटककर जान दी . किसान की पहचान जींद के सिंघवाल गांव के कर्मबीर के तौर पर हुई। मृतक कर्मबीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला ।

सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल गया, 2 दोस्तों की जान गई, देखें ख़बर

सुसाइड नोट पर लिखा है कि सरकार तारीख पर तारीख दे रही है। पता नहीं कब ये काले कानून रद्द होंगे। जब तक काले कानून रद्द नही होंगे । तब तक यहां से नहीं जाएंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज होंगे।
पंजाब के एक किसान की मौत नया गांव चैक के नजदीक बस की चपेट में आने से तो वहीं जींद जिले के के एक किसान की  heartattack से मौत होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

किसान ने फांसी लगाकर दी जान ,सुसाइड नोट पर लिखा- सरकार दे रही तारीख पर तारीखपंजाब के मानसा जिले के गांव बाघड़ा के रहने वाले किसान बबली सिंह टीकरी बार्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल थे। वह बहादुरगढ़ बाईपास पर नयागांव चैक के नजदीक किसानों के जत्थे में ठहरे थे। 2 फरवरी को आंदोलन में हिस्सा लेने बहादुरगढ़ आए थे।

हरियाणा में सरकारी जॉब के लिए आयु सीमा के नियम बदल गए है, यहां देखें पूरी जानकारी