The Chopal

केंद्रीय मंत्रीमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच बीरेंद्र सिंह के रात्रिभोज में पहुंचे सीएम

The Chopal, Haryana Haryana News : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं के बीच हरियाणा सीएम मनोहर लाल 8.30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के दिल्ली में 16 तालकटोरा रोड स्थित निवास पर रात्रिभोज के लिए पहुंचे. माना जा रहा है कि वह अपने सांसद पुत्र बृजेंद्र को केंद्र में मंत्री बनवाने की जुगत
   Follow Us On   follow Us on
केंद्रीय मंत्रीमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच बीरेंद्र सिंह के रात्रिभोज में पहुंचे सीएम

The Chopal, Haryana 

Haryana News : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं के बीच हरियाणा सीएम मनोहर लाल 8.30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के दिल्ली में 16 तालकटोरा रोड स्थित निवास पर रात्रिभोज के लिए पहुंचे. माना जा रहा है कि वह अपने सांसद पुत्र बृजेंद्र को केंद्र में मंत्री बनवाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के BJP में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है ज़ब सीएम उनके आवास पर पहुंचे है.

केंद्रीय मंत्रीमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच बीरेंद्र सिंह के रात्रिभोज में पहुंचे सीएमपूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसान संगठनों के आंदोलन पर भी बाेलते रहे हैं. मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की सरगर्मियां शुरू होने के साथ ही बीरेंद्र सिंह भी दिल्ली में काफी सक्रिय हैं. सीएम मनोहरलाल ने गत वर्ष प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया के दौरान बीरेंद्र सिंह से भी विस्तृत विमर्श भी किया था. हालांकि बीरेंद्र सिंह व सीएम मनोहर लाल की हरियाणा भवन से लेकर स्टेट गेस्ट हाउस हरियाणा निवास में लगातार मुलाकात होती रहती हैं.

जब बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में थे तब उन्हें राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड राज्य से लेकर उत्तर प्रदेश में भी संगठन की कई अहम जिम्मेदारियां दी हैं. किसानों के सर्वमान्य नेता रहे दीनबंधु सर छोटूराम के नाती बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन की आमतौर पर बात करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 कृषि सुधार कानूनों को लेकर पत्र भी लिखा था. Haryana news

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए तैयार हो रहा राजनैतिक मंच,

पहले भी भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 3 कृषि सुधार कानूनों पर 3 सांसदों की जो प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई थी, उसमें भी बृजेंद्र सिंह को शामिल किया था. सांसद बृजेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कराने के लिए 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को आधार बनाया जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट बेल्ट में दीनबंधु सर छोटूराम का बड़ा प्रभाव है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फिलहाल हरियाणा के 3 मंत्री,

मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा राज्य से फिलहाल 3 मंत्री हैं. इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रतन लाल कटारिया शामिल हैं. मोदी सरकार पार्ट-एक में बीरेंद्र सिंह भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं. तब हरियाणा से बीरेंद्र सिंह के अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर राज्यमंत्री थे.