Haryana Police Constable Arrested : हरियाणा पुलिस का हवलदार 20 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
Haryana Police Constable Arrested : हरियाणा के जिले करनाल शहर में विजिलेंस टीम ने सैक्टर-4 चौकी के हवलदार को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. वहीं विजिलेंस ने बताया कि सैक्टर-4 चौकी का पुलिस कर्मचारी ईएचसी मनोज कुमार उससे 20 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है जिसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे बीस हजार रुपये के नोट दिए.
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की एवं टेबल से 20 हजार रुपये बरामद हुए. उसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के हाथ पानी में डूबाए गए, तो पानी का रंग घुल गया. उसके बाद टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी (DSP) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
वहीं इस मामले में स्टेट विजिलेंस के डीएसपी रामदत्त ने बताया कि उन्हें सेक्टर-4 निवासी विक्रम ने शिकायत दी थी कि उसका कमेटी को लेकर राकेश के साथ करीब 50 हजार रुपये का लेनदेन था. यह मामला सेक्टर 4 चौकी में हवलदार मनोज के पास आ गया तो मनोज ने इस मामले में समझौता कराने के लिए बीस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जब भी जाँच के बाद इसकी सुचना आती है तभी यहा निचे खबर में अपडेट कर दी जाएगी. Haryana Police Constable Arrested