The Chopal

Haryana Rain Alert 12 September : फसलों के लिए आफत की बारिश, वहीं कुछ किसानों को फायदा, देखें मौसम रिपोर्ट

The Chopal , Haryana Haryana Rain Alert 12 September : हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2-3 दिन से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. हरियाणा में इस सीजन में अब तक 473 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 402 एमएम मतलब 18 फीसदी ज्यादा है. वहीं हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और
   Follow Us On   follow Us on
Haryana Rain Alert 12 September : फसलों के लिए आफत की बारिश, वहीं कुछ किसानों को फायदा, देखें मौसम रिपोर्ट

The Chopal , Haryana

Haryana Rain Alert 12 September : हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2-3 दिन से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. हरियाणा में इस सीजन में अब तक 473 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 402 एमएम मतलब 18 फीसदी ज्यादा है. वहीं हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू में अभी भी औसत से कम बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने हरियाणा में अभी 3 दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

6 जिलों में औसत से दुगनी बारिश

प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से दोगुनी व 6 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. अब तक जिलों झज्जर, सोनीपत और नूंह जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इन जिलों सिरसा, भिवानी और पंचकूला में सबसे कम बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने व टर्फ रेखा दक्षिण में आने से मॉनसूनी हवाओं की थोड़ी सक्रियता बढ़ गयी है. आगे भी इसी वजह से प्रदेश में 14 सितंबर तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

हिसार से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने इसी कम दबाव के क्षेत्र व राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से मानसून टर्फ दक्षिण की ओर है. इसी कारण राज्य में मौसम 14 सितम्बर तक आम तौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में बादल तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Haryana Rain Alert 12 September : फसलों के लिए आफत की बारिश, वहीं कुछ किसानों को फायदा, देखें मौसम रिपोर्टइन फसलों में नुकसान

वहीं हरियाणा प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से धान के एरिया में फायदा हुआ है. कॉटन बेल्ट में हो रही बारिश के कारण नुकसान की आशंका बढ़ गई है. 3 दिन से लगातार नमी वाला मौसम और धूप नहीं निकलने के कारण कपास के पौधै ख़राब होने शुरू हो गए है. कपास के टिंडे भी खराब होने शुरू हो गए हैं. तेज हवा के साथ बारिश होने से कई जगह कपास की फसल खेतों में बिछ गई. और ग्वार की फसल भी ख़राब होनी शुरू हो चुकी है Haryana Rain Alert 12 September

हरियाणा में अधिकारीयों पर निर्धारित समय-सीमा में काम नहीं करने पर लगेगा जुर्माना, देखें