The Chopal

Haryana Weather Update : मॉनसून सक्रिय न होने से बढ़ने लगी गर्मी, बहुत जल्द होगी बरसात

The Chopal , Haryana Haryana Weather Update : हरियाणा में इन दिनों गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. प्रदेश में मॉनसून सक्रिय नहीं होने से कारण फिर से गर्मी का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ रहे मॉनसून की टर्फ लाइन से उम्मीद बढ़ रही है.
   Follow Us On   follow Us on
Haryana Weather Update : मॉनसून सक्रिय न होने से बढ़ने लगी गर्मी, बहुत जल्द होगी बरसात

The Chopal , Haryana 

Haryana Weather Update : हरियाणा में इन दिनों गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. प्रदेश में मॉनसून सक्रिय नहीं होने से कारण फिर से गर्मी का असर बढ़ने लगा है.  मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ रहे मॉनसून की टर्फ लाइन से उम्मीद बढ़ रही है. आज बदल छाए रह सकते है. कल मंगलवार को हरियाणा के रोहतक जिले का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, हालांकि यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.

Haryana Weather Update : मॉनसून सक्रिय न होने से बढ़ने लगी गर्मी, बहुत जल्द होगी बरसात
सांकेतिक तस्वीर

अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश में अच्‍छी बरसात की संभावना नहीं बताई जा रही है. केवल गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है. 8 जुलाई से बारिश शुरू होने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. Haryana Weather Update

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मॉनसून की उत्तरी सीमा 19 जून से अब तक बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर पर ही बनी हुई है. मानसून टर्फ रेखा हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ी हुई है. पिछले तीन-चार दिनों से टर्फ रेखा दक्षिण की ओर थोड़ी सी नीचे आने पर हरियाणा में उत्तरी व दक्षिण-पश्चिमी जिलों में धूलभरी हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं प्री मॉनसून बारिश हुई.

मौसम विज्ञानिक डॉ. मदन खिचड़ ने जानकारी दी कि राज्य में 8 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील, गर्म परन्तु नमी वाला रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बीच-बीच में आंशिक बादल, धूल भरी हवाएं चलने और कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. मगर 8 जुलाई से मॉनसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्तिथयां बनने की संभावना से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 12 जुलाई तक हवा और गरज-चमक के साथ बारिश संभावना है.

Buffalo Child Corona : हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला बुवाईन कोरोना वॉयरस, इस तरह से पहुंच सकता है इंसानों तक

Bahadurgarh News : शराब के ठेके पर फायरिंग कर, 2 लाख ले उड़े कार सवार 4 बदमाश,