सिरसा जिले में बरुवाली नहर में आया 80 फिट का कटाव, 200 एकड़ फसल तबाह

   Follow Us On   follow Us on
सिरसा जिले में बरुवाली नहर में आया 80 फिट का कटाव, 200 एकड़ फसल तबाह

Sirsa News: सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा इलाके में माखोसरानी गांव के नजदीक बरुवाली नहर टूटने की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. नहर टूटने की वजह से आसपास के खेतों में जल भराव हो गया जिससे लगभग 200 एकड़ फसल डूब गई.

अधिकारियों को जैसे ही नहर टूटने की सूचना मिली मौके पर पहुंच गए. स्थिति को काबू में लाने के लिए नहर को नेहराना हेड से बंद करवाना पड़ा. आज से लगभग 3 दिन पहले शेरांवाली नहर उमेदपुरा और मेहना खेड़ा गांव के नजदीक भी टूट गई थी. जिसकी वजह से वहां आसपास की 100 एकड़ फसलों में पानी भर गया.

चोपटा क्षेत्र के माखोसरानी गांव के निवासी बंशीलाल स्योराण के खेत मैं लगभग 9:00 बजे दरार आना शुरू हुई. देखते ही देखते यह दरार 80 फुट लंबी हो गई. जिसके चलते खेतों में पानी का बहन और तेज हो गया. आसपास धान, कपास और मूंगफली की फसलों में पानी भरना शुरू हो गया.

सबसे पहले नहर टूटने का पता किसानों को चला इसके बाद उन्होंने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इस समय अधिकारियों द्वारा नेहराना हेड से नहर को बंद करवाया गया. अब नहर को जेसीबी और मजदूरों की मदद से ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.