हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले में हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम

   Follow Us On   follow Us on
Dushyant Chautala Deputy Chief Minister of Haryana

The Chopal, Haryana: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सड़क हादसे में बालबाल बचे हैं. यह हादसा सोमवार देर रात्रि का बताया जा रहा है. तेज कोहरे की वजह से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफ़िले के साथ सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें उनके काफिले गाड़ियों में टक्कर हो गई. ये टक्कर सड़क पर ज्यादा घनी धुंध के चलते हुई. इस हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए.

बताया जा रहा है की यह हादसा नेशनल हाईवे पर हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के नज़दीक हुआ. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके आधार पर बताया गया की काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के एकदम से ब्रेक लगाने के कारण काफ़िले की गाड़ी टकरा गई. इस हादसे में काफिले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट आई है.

इससे पहले हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ भी हादसा हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए. जब वह अंबाला कैंट से गुरुग्राम आ रहे थे. वह जिस सरकारी कार में सवार थे, वह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. बीच रास्ते कार का शॉकर टूटने से यह स्थिति बनी. खुद गृहमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 

उन्होंने ट्वीट किया-अंबाला कैंट से गुरुग्राम की ओर आते समय KMP रोड पर दौड़ रही उनकी सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज इंड ई 200 (MercedesBenzInd E200) का शॉकर दो भागों में टूट गया. वह चमत्कारिक ढंग से बच गए.

Also Read: Weather Update: 5 दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी रहेगा कोहरे का कोहराम, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट