ऐलनाबाद के अस्पताल में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मीनू बैनीवाल ने भेंट किया जरुरी सामान

अस्पताल में दो ट्रकों में भरकर पहुंचा सामान, स्थानीय लोगों ने मीनू बैनीवाल का किया धन्यवाद
   Follow Us On   follow Us on
meenu beniwal

सिरसा के ऐलनाबाद खंड के स्वास्थ्य केंद्र पर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से अस्पताल का जरुरी सामान भेंट किया गया है। इस मौके पर खुद मीनू बैनीवाल अस्पताल में पहुंचे थे। वहीं अस्पताल में दो ट्रकों में भरकर स्वास्थ्य संबंधित सामान पहुंचाया गया था।
अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरप्रीत सहारण ने बताया कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से हमारे अस्पताल में काफी सामान उपलब्ध करवाया गया है। अस्पताल में सामान की कमी के चलते मरीजों को दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता था, लेकिन अब बैड, मशीनों समेत काफी सामान भेंट किया गया है।

meenu

इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता अमीर चंद मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में उच्च क्वालिटी के बैड, ओटी टेबल, डिलीवरी टैबल, सेंक्शन मशीन, ऑटोक्लव, ओटी लाइटें, ऑपरेशन थियेटर के यंत्र, अस्पताल की ट्रै, डिलीवरी इंस्ट्रोमेंट्स, इंफेंट वार्मर्स, आईवी स्टेंड, डेफीब्राइलेट्रस, एथेनंसिया मशीनें, मल्टी पारा मोनीटर और काउटरी भेंट किया गए हैं।

meenu dhdd

उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के वक्त अगर सरकार की तरफ से कोई सामान जल्दी नहीं पहुंच पाता है तो समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने प्रयासों से यहां पर सामान उपलब्ध करवाया है जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कप्तान मीनू बैनीवाल का इलाके की जनता की तरफ से धन्यवाद किया।

meebu

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में मॉर्चरी बनी हुई है लेकिन जरुरी उपकरणों के अभाव में डेडबॉडी को सिरसा भेजा जाता है, लेकिन अब जरुरी उपकरण समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से भेंट किया गया है जिससे मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भी सिरसा नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर रणबीर बैनीवाल, नंदलाल बैनीवाल, भाजपा प्रर्देश कार्यकारिणी के सदस्य अमीरचंद मेहता, पूर्व जिला पार्षद रमेश भादू, डॉ. रणबीर छिंपा, रविंद कुमार लढ़ा, निताशा राकेश सिहाग, महेश ममेरीवाला, सुभाष चौहान,  बंसीलाल, रायसिंह बांदर, देवीलाल खालिया, विनोद सरपंच, पवन माधोसिंघाना समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।