हरियाणा चर्चित सुल्तान का बेटा चांद रोजाना पीता है 5 लीटर दूध, लग्जरी लाइफ जानकार हैरान रह जाएंगे...

   Follow Us On   follow Us on
sultan jhota chand jhota

हरियाणा के कैथल जिले के बुढाखेड़ा गांव के सुल्तान झोटे ने ना केवल अपने गांव का बल्कि, पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया था. पिछले साल सुल्तान की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई थी. आज हम आपको इस खबर के जरिए सुल्तान के बेटे चांद के बारे में बताएंगे. चांद के पिता सुल्तान की कीमत 21 करोड रुपए लगी थी, वही चांद के दादा का नाम गोलू था. उसकी कीमत भी करीब 25 करोड रुपए लगी थी.

पिता की तरह जीत चुका है कई प्रतियोगिता 

यदि सुल्तान के बेटे चांद की बात की जाए तो उसकी ऊंचाई 5 फीट 10 इंच, लंबाई 15 फीट व वजन 7 क्विंटल है, वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखाई देता है. पानीपत के प्रदीप ने मुर्रा नस्ल के इस कटड़े चांद को तैयार किया है. वही इन दोनों में इतना लगाव है कि चांद प्रदीप की आवाज सुनते ही घर की रसोई तक पहुंच जाता है.

वही प्रदीप के एक इशारे पर ही चांद बैठ जाता है, उठ जाता है व एक जगह खड़ा रहता है. बता दे कि चांद का जन्म 11 मई 2018 को हुआ था. वह अपने पिता की तरह कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है. 2 साल 9 महीने की आयु में जिला फतेहाबाद में आयोजित राष्ट्र प्रिय पशु प्रदर्शनी में 2 से 4 दांत कैटेगरी में हिस्सा लिया था.
 
बता दें कि इस प्रदर्शनी में लगभग देश भर से 600 पशुओं ने हिस्सा लिया था, इस प्रतियोगिता में चांद ने पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार 2020 में डेयरी फार्मर एसोसिएशन द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्र स्तरीय पशु प्रदर्शनी में भी तीसरा तथा मार्च 2020 में एनडीआरआई करनाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी में चौथा स्थान हासिल किया था. 

प्रदीप चांद को चना, चने का आटा, गेहूं, बिनोला, खल,हरी सब्जियां व चारा खिलाता है . इसके अलावा हर रोज 5 लीटर दूध भी पिलाता है. वह चांद को दिन में दो से तीन बार में नहलाता है और गर्मियों में कूलर की हवा व गद्दे पर चांद सोता है.