The Chopal

हरियाणा को मिले 2 नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे, राज्यवासियों को मिलेगा बड़ा फायदा, घंटों का सफऱ मिनटों में...

   Follow Us On   follow Us on
ambala kala amb expressway

The Chopal, Haryana: हरियाणा राज्य के के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला-कालाअंब एवं अंबाला-मोहाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Ambala Kala Amb Expressway) को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंजूरी प्रदान करने पर सोशल मीडिया पर केंद्र का आभार व्यक्त किया है. अनिल विज ने ट्विट करते हुए दोनों परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के लिए धन्यवाद जताया. और यह जानकारी प्रदेश के लोगों तक साँझा की, 

अनिल विज ने बताया की अंबाला से कालाअंबा व अंबाला से मोहाली के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 1183.70 करोड़ रुपये की मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की और से प्रदान की गई है जोकि बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि दोनों एक्सप्रेस-वे के बनने से भविष्य में अंबाला की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी, साथ ही वाहन चालकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 885 करोड़ रुपए की लागत से 40 किलोमीटर लंबी अंबाला रिंग रोड परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की जा चुकी है. जल्द ही रिंग रोड निर्माण के लिए टेंडर भी होने वाले हैं.

जिला अंबाला रिंग रोड से 33 किमी. लंबा नया हाईवे 

33 किलोमीटर लंबा नया अंबाला-कालाअंबा हाईवे अंबाला रिंग रोड से प्रारंभ होगा. यह हाईवे शहजादपुर से होता हुआ कालाअंब तक बनेगा. फोर लेन हाईवे पर 2 बड़े पुल और कई छोटे पुल बनेंगे. हाईवे पर 15 व्हीकुलर अंडर पास बनेंगे और हर गांव से हाइवे पर चढ़ने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा. नया हाईवे रिंग रोड अंबाला में पंजोखरा गांव के पास जुड़ेगा. यह पुरानी नारायणगढ़ रोड से अलग हाइवे होगा.

31 किलोमीटर लंबा होगा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से 31 किलोमीटर लंबा नया अंबाला-मोहाली हाईवे भी बनाया जा रहा है जोकि अंबाला को मोहाली से बेहतर कनेक्टिविटी देगा. इस हाईवे की खासियत यह होगी कि यह 6 लेन का हाईवे बनेगा जिसमें वाहन चालकों को आने-जाने की सहूलियत होगी.

Also Read: सरसों तेल ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, इतने रुपये कम हुए भाव, चैक करें ताज़ा रेट