Roadways की किलोमीटर स्कीम बस व कार की टक्कर, खेतों में जा पहुंची रोडवेज की बस

सालासर से पानीपत आ रही हरियाणा रोडवेज की बस और कार के बीच गांव रजाना के समीप संतुलन बिगडऩे से टक्कर हो गई।
   Follow Us On   follow Us on
Kilometer Scheme of Roadways Bus and Car Collision

The Chopal, Haryana जींद में पानीपत-हिसार स्टेट हाइवे पर गांव रजाना के पास हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार की भिड़ंत होने से कार चालक बीईओ कार्यालय का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार सालासर से पानीपत आ रही हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की एक बस और नरवाना में पंजीकृत कार के बीच गांव रजाना के समीप संतुलन बिगडऩे से टक्कर हो गई।

जिसमें कार चालक बीईओ कार्यालय का कर्मचारी नरवाना निवासी प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस हादसे में कार से टकराकर बस का संतुलन बिगड़ गया और चालक ने बस को पास के खेतों में उतार दिया। गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को चोटें नहीं आई। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।