हरियाणा में सोलर वाटर पंप योजना में चयन हुए किसानों की लिस्ट जारी, यहां करें चैक

   Follow Us On   follow Us on
Haryana Solar Water Pump List 2023

The Chopal, Haryana: हरियाणा में राज्य सरकार द्वारा सोलर वाटर पंप योजना की शुरुआत के तुरंत बाद ही किसानों के लिए यह योजना एक तरह से बहुत ही सफल और लाभदायक साबित हुई. बीते कुछ समय से इस योजना का लाभ लेने के लिए बहुत सारे किसान इंतजार कर रहे हैं. और सरकार भी किसानों को यह लाभ पहुंचाने के लिए लंबे समय से लगातार कार्य कर रही है. ताजा जानकारी की बात करें तो बीते साल 2022 के अंतिम महीने में जिन किसानों ने सोलर पंप के लिए आवेदन किया था. उनकी लिस्ट की जानकारी हम बता रहें हैं. 

https://docs.google.com/document/d/1Pf3i0m3Srlzk-a4KVl06WijhCZSPOCtn3AaMwX7bB5c/edit

सोलर पंप के लिए चयन हुए किसानों की लिस्ट जारी हो चुकी है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में गांव के हिसाब से जिन किसानों का चयन हुआ है. उनका सीरियल नंबर, नाम और मोबाइल नंबर, जिला एवं ब्लाक मोटर टाइप क्षमता और सप्लायर कंपनी का नाम भी दिया हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना किसानों को भारी सब्सिडी के साथ 3HP, 7.5 HP और 10 HP डीसी सरफेस सोलर वाटर पंप सिस्टम में राज्य सरकार द्वारा बीते साल के अंतिम महीने में राज्य सरकारी सरल पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के द्वारा आवेदन मांगे गए थे. 8168 आवेदनों में से कुल 7124 आवेदकों का भुगतान प्राप्त हुआ था. और शेष आवेदकों का भुगतान संग्रह बंद होने के कारण स्वत वापिस हो जाता है.

Also Read: आज होगा भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मुकाबला, जानें कब और कहां होगा मैच?