Pashu Kisan Credit Card: सरकार पशुपालकों को पहुंचा रही रही 3 लाख रूपये का फायदा, फटाफट लें लाभ

   Follow Us On   follow Us on
Pashu Kisan Credit Card

Pashu Kisan Credit Card: सरकार किसानों के हित के लिए कई तरह की योजना लेकर आती है. जिसमें किसानों को फायदा मिलता है लेकिन कई किसान बिना जानकारी के इन योजनाओं से वंचित रह जातें है. सरकार की एक खास योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)। किसानों को आर्थिक रूप से मदद के लिए लेकर आई थी. जिसपर कम ब्याज पर किसान पैसा बैंक से निकाल सके, इसी कड़ी में सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आई है. जिससे किसान फायदा ले सकता है. 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

हरियाणा सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) दे रही है. बता दें की यह योजना प्रदेश में कई दिनों से जारी है. काफ़ी सारे किसानों ने इसका फायदा उठाया है. यदि आप किसान हैं तो यह फायदा आप भी उठा सकतें हैं. किसान बागवानी बीमा योजना का लाभ भी ले सकते हैं.

कृषि मंत्री किसानों को केडिट कार्ड के बारे में बताते हुए बताया की कि इस पशु क्रेडिट कार्ड से 3 लाख तक लोन लिया जा सकता है. इसका इस्तेमाल किसान गाय, भैंस, बकरी, सुअर खरीद कर पालने में और उसके खाने-पीने के इंतजाम मे खर्च कर सकते हैं. साथ ही बताया कि समय पर कर्ज की अदायगी करने पर किसानों को ब्याज में पर छूट प्रदान की जाती है.

फसल बीमा योजना 

हरियाणा प्रदेश में किसानों के लाभ के लिए सरकार मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (CM Bagwani Bima Yojana) चला रही है. इसमें कोई भी किसान जो बागवानी कर रहा है वह अपने फसलों का आसानी से बीमा भी करवा सकता है.

Also Read: Business Ideas: मात्र 10 हजार रूपये की मशीन खरीद कर कहीं भी शुरू करें बिज़नेस, रोजाना होगी 2 हजार की कमाई