Sugarcane Farming: इस राज्य सरकार ने रखा 500 लाख क्विंटल गन्ने की पैराई का टारगेट, किसानों को मिलेगा ये फायदा

   Follow Us On   follow Us on
sugarcane sowing,sugarcane in haryana, sugarcane crop, What is sugarcane crop, In which season sugarcane grows, Where is sugarcane crop, Is sugarcane a kharif crop,गन्ने की बुवाई, हरियाणा में गन्ना, गन्ने की फसल, गन्ने की फसल क्या है, गन्ना किस मौसम में बढ़ता है, गन्ने की फसल कहाँ है, गन्ना खरीफ की फसल है

Rabi Crop: खरीफ फसलों की कटाई के बाद  बाद मंडियों में आवक भी शुरू हो चुकी है। हरियाणा राज्य सरकार भी मंडियों में MSP पर खरीद शुरू कर चुकी है। और किसान भी आगामी रबी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ सभी राज्यों की सरकार भी रबी सीजन के उत्पादन को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। इसी तर्ज पर अब हरियाणा राज्य की सरकार ने गन्ना पेराई का 500 लाख क्विंटल का लक्ष्य तय किया है. और सरकार के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह ऐसे ही गन्ना पैराई भी शुरू कर दी जाएगी। बता दे कि गन्ने के भाव अलग अलग स्टेट में अलग अलग तय किए हैं.

हरियाणा राज्य की सरकार ने शुरू की तैयारी

हरियाणा सरकार ने गन्ना बुवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है. सीनियर ऑफिशियल के लेवल से कहा गया है कि चालू सीजन 2022-23 में सीजन के दौरान कुल 500 लाख क्विंटल गन्ने की पैराई की जाएगी. इसके लिए किसान पैराई का कार्य नवंबर के पहले सप्ताह से ही शुरू कर दें. वही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर अफसरों को भी कई तरह के निर्देश दिए गए हैं कि गन्ने की पैराई को लेकर सभी तैयारियां अक्टूबर में ही पूरी कर ली जाए.

हरियाणा में चीनी मिलों की बढ़ाई जाए कैपेसिटी

वैसे गन्ने की अधिकतर खपत चीनी मिलों में ही की जाती है. निर्देश दिए गए हैं कि चीनी मिलों में जो भी कमियां बाकी हैं. उन्हें समय रहते पूरी तरह दुरस्त कर लिया जाए. गन्ना पेराई सीजन के दौरान कोई भी मिल बंद भी नहीं होनी चाहिए. खेत में देख ले यदि गन्ना अधिक हो रहा है तो चीनी मिलों की कैपेसिटी को भी बढ़ा दिया जाए. किसान गन्ना मील की किसी भी गलती से वापस नहीं लौटना चाहिए. इसके अलावा मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने गुड़ , खांड आदि बनाने पर भी अब ज्यादा जोर दिया जाए. सहकारी चीनी मिल गुड़ बनाकर हैफेड व बीटा केंद्रों पर बिक्री के लिए भी भेज दिया जाए.

राज्य की सभी चीनी मिलों का बनेगा Whatsapp Group

सीनियर अधिकारियों के स्तर पर कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सभी चीनी मिलों को आपस में जोड़ा जाए. इसके लिए सभी चीनी मिल संचालक एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लें. चीनी मिल से संबंधित सभी एक्टिविटीज को व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया जाएगा और यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान भी किया जाएगा चीनी मिलों की उपलब्धता और आवश्यकताओं के लिए इन्वेंटरी मैनेजमेंट ऑनलाइन तैयार किया जाएगा और सभी मिलों को इसके बारे में सारी जानकारी भी दी जाएगी. उधर करने की भाव की बात करें तो हरियाणा में गन्ने का नया दाम तय नहीं किया गया है. यहां 362 रुपये प्रति क्विंटल रेट है वही पंजाब में गन्ने का भाव बढ़ा कर अब 380 रुपये कर दिया है.