Ambala: पहाड़ों में बारिश से मारकंडा नदी चौथी बार उफान पर, गांवों में मुनादी शुरु

   Follow Us On   follow Us on
Ambala: पहाड़ों में बारिश से मारकंडा नदी चौथी बार उफान पर, गांवों में मुनादी शुरु

शाहबाद मारकंडा / अंबाला : हिमाचल ओर हरियाणा में मानसून की लगातार सक्रियता के चलते मंगलवार को कालाअंब और आसपास पहाड़ों में हुई भारी बरसात के बाद मारकंडा और टांगरी नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई. पिछले 30 दिनों के दौरान यह चौथी बार हुआ है जब मारकंडा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार शाम के दौरान शाहबाद में मारकंडा नदी में पानी का भाव 15000 क्यूसेक तक पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ टांगरी नदी का जलस्तर 7000 क्यूसेक दर्ज किया गया.

अलर्ट मोड पर विभाग

बारिश के बाद हो रही जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. नुकसान होने की आशंका को देखते हुए नदी किनारे बसे गांव में मुनादी शुरू करवाकर अलर्ट जारी किया गया है. तंगौर और कलसाना जैसे कई गांव के खेतों से अभी मारकंडा का पिछला पानी भी नहीं उतरा है. नैंसी में कड़ी मशक्कत करने के बाद टूटे हुए तटबंध को बड़ी मुश्किल से बांधा गया था. अंबाला कैंट एसडीएम वीनेश ने बताया कि बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि, पहले भी मारकंडा नदी में पानी कसर 20000 क्यूसेक तक पहुंच गया था. जिसके चलते गांव के नजदीक की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. परंतु अब जलस्तर बढ़ने से फिर वही डर सता रहा है.