Bhiwani News : एक गांव में तीन सौ साल बाद घोड़ी चढ़ा अनुसूचित जाति का दूल्हा,
The Chopal , Bhiwani Bhiwani News : हरियाणा प्रदेश में जिले भिवानी के गांव गोबिंदपुरा में पंचायत ने करीब तीन सौ साल पुरानी भेदभावपूर्ण प्रथा को समाप्त करते हुए यहां बसे अनुसूचित जाति के हेड़ी समाज के दूल्हे को पूरे धूम-धाम से घोड़े पर सवार कराकर बारात के लिए विदा किया. जानकारी बता दें की
Jun 21, 2021, 14:55 IST
The Chopal , Bhiwani
Bhiwani News : हरियाणा प्रदेश में जिले भिवानी के गांव गोबिंदपुरा में पंचायत ने करीब तीन सौ साल पुरानी भेदभावपूर्ण प्रथा को समाप्त करते हुए यहां बसे अनुसूचित जाति के हेड़ी समाज के दूल्हे को पूरे धूम-धाम से घोड़े पर सवार कराकर बारात के लिए विदा किया.
जानकारी बता दें की करीब 300 वर्ष पहले बसे भिवानी के गांव गोबिंदपुरा की आबादी करीब 2,000 है और यहां सिर्फ 2 समाज राजपूत एवं हेड़ी के लोग रहते हैं. गांव में राजपूतों की आबादी करीब 1,200 और हेड़ी समाज के लोगों की संख्या 800 है.
