The Chopal

देश के इस राज्य में बड़ी ठगी, 66 लोगों ने ऐसे लगाया 28 हजार को सीधे 100 करोड़ का चूना

   Follow Us On   follow Us on
देश के इस राज्य में बड़ी ठगी

THE CHOPAL - गुरुग्राम और सटे हरियाणा के नूंह जिले के 14 गांवों से गिरफ्तार 66 महाठगों से रोज अब नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। बताया यह जा रहा है कि महाठग योजना बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते भी थे। वह सिम कार्ड को इस्तेमाल के बाद फेंक भी देते थे। एक सिम कार्ड से कितनों को झांसा भी देना है, पहले इसकी लिस्ट बनाई भी जाती थी।

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस

पुलिस के अनुसार आरोपियों से बरामद सिम कार्ड व ब्लॉक सिम कार्ड से की गई कॉलिंग की पूरी जानकारी संबंधित टेलीकॉम कंपनियों से ली जा भी रही है। साइबर ठगों की इस जालसाजी में कहीं न कहीं जाने-अनजाने टेलिकॉम कंपनियां भी उनकी मददगार साबित भी हुई हैं।

28 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी

आपको बता दें कि, 27 अप्रैल की रात करीब 5000 पुलिसकर्मियों की 102 टीमों ने नूंह के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी भी की थी। इस दौरान लगभग 125 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया भी गया था। इनमें से 66 आरोपियों की पहचान कर, उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। आरोपियों से पूछताछ के लिए हरियाणा से 40 साइबर विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की गई है। छापे के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड की भी तकनीकी रूप से जांच की गई तो पता चला कि आरोपियों ने देशभर के 28 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

खूब होती थी सिम की खपत

सूत्रों की मानें तो जिले के अन्य गांवों की अपेक्षा 14 गांवों में मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड उपभोक्ता की संख्या काफी ज्यादा भी थी। यह देखकर टेलीकॉम कंपनियां भी उन्हें बेहतर सुविधा देने में जुट भी गईं। बताया यह जा रहा है कि इन गांवों के उपभोक्ताओं के लिए बेहतर नेटवर्क सुविधा देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 20 से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए भी गए हैं।

दूसरे प्रदेशों से ऐसे लाते थे

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से काफी सिम ऐसे मिले हैं, जो पांच से ज्यादा  राज्यों से फर्जी तरीके से जारी कराए भी गए हैं। ऐसे में इनके दूसरे राज्यों से किस आधार पर सिम कार्ड जारी कराए भी गए हैं, इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार नूंह में कई लोग वाहन चालक हैं। वह दूसरे राज्यों में भी जाते हैं। आशंका है कि चालकों की मदद से आरोपी सिम मंगाते होंगे।