सिरसा में खेत से बाइक पर घर लौट रहें 2 भाइयों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
हरियाणा के जिले सिरसा में गुरुवार सुबह बाइक और बोलेरो की भीषण टक्कर होने से हुए हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बरनाला रोड पर गांव बुर्जकर्मगढ़ के पास हुआ. बाइक सवार युवकों को बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें की मृतक बुर्जकर्मगढ़ गांव के निवासी थे. सुबह के समय खेत में काम करके मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. ब्लैक रंग की बोलेरो गाड़ी पंजाब राज्य की तरफ से आ रही थी. मृतकों की पहचान रोहताश व राजकुमार के रूप में हुई है. दोनों आपस में मामा-बुआ के बेटे थे.
रोड़ पर आने जानें वाले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही तुंरत सदर थाना जिला सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद ड्राइवर बोलेरो गाड़ी लेकर भाग गया था.
