34 किलोमीटर लंबे अम्बाला-काला अम्ब हाइवे का निर्माण कार्य शुरू, 1.45 घंटे का सफर सिर्फ 35 मिनट में
The Chopal: अम्बाला से काला अम्ब तक बनने वाले 34 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. इस पर 620 करोड़ की लागत आने वाली है. इसके निर्माण के बाद अम्बाला-काला अम्ब का 1.45 घंटे का सफर सिर्फ 35 मिनट में पूरा हो जाएगा.
हाइवे को बनाने के लिए लगभग 4 हजार पेड़ों की कटाई का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि वन रेंज अधिकारी की तरफ से पेड़ों की लिस्ट पंचकूला भेजी जा चुकी है, परंतु अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है. इस हाइवे में 3 बड़े और 147 छोटे फ्लाईओवर होंगे.
इस हाइवे के बनने से काला अम्ब मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नेशनल हाइवे पर पंजाब बॉर्डर से काला अम्ब तक खड़े पेड़ हाइवे के निर्माण में रोड़ा बने हुए हैं. इनमें सबसे अधिक पेड़ हरियाली ढाबे से काला अम्ब के बीच हैं. वन विभाग के अनुसार इन पेड़ों की लिस्ट तो बन चुकी है, लेकिन विभाग के चीफ की मुहर का इंतजार हो रहा है.
ये भी पढ़ें - Alert : SBI ने जारी की ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी चेतावनी, अगर आपने की ये हरकत तो खुद होगें जिम्मेदार
निर्माण कर रही कंपनी ने इस मार्ग पर 3 बड़े फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया है. पहला फ्लाईओवर गांव पतरेहड़ी के नजदीक एनएच-344 को क्रॉस करने के लिए बनाया जाने वाला है. दूसरा बेगना नदी और तीसरा फ्लाईओवर रूण नदी पर बनेगा. इसके साथ साथ 147 छोटे फ्लाईओवर नालों और लिंक रोड पर बनेंगे.
इस हाइवे का सबसे अधिक फायदा नारायणगढ़ से काला अम्ब जाने वाले वाहन चालकों को मिलने वाला है, क्योंकि 10 किलोमीटर के रास्ते पर बहुत से लोग दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके हैं. वहीं काला अम्ब से अम्बाला का सफर काफी कम होने वाला है. अम्बाला से मानकपुर (हरियाली ढाबे) तक हाइवे की चौड़ाई लगभग 200 फुट होगी.
निर्माण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार पूरे हाइवे पर लाइटें लगेगी. इससे रात का सफर काफी आसान होगा. यह हाइवे पंचकूला-यमुनानगर हाइवे की तर्ज पर बनाया जाएगा. अभी तक अम्बाला से काला अम्ब जाने वाले लोगों को टोल नहीं देना पड़ता था, परंतु हाइवे की सुविधा मिलते ही उन्हें टोल देना पड़ेगा. हाइवे ने इसके लिए अभी जगह निर्धारित नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - Tax Raid: इनकम टैक्स के अधिकार भी थक गए नोट गिनते-गिनते, रेड के दौरान मिला कुबेर का खजाना
