डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया फसल ख़राब मुआवजे में देरी होने पर मिलेगा ब्याज, जानें कितना मिलेगा पैसा

   Follow Us On   follow Us on
Haryana Crop Compensation

Haryana Crop Compensation: हरियाणा राज्य में में बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी व मुआवजे को लेकर मनोहर लाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मई महीने तक सरकार ने किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. इस काम में तेजी के लिए सरकार क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त करेगी. सरकार के मुताबिक बारिश से खराब हुई फसल के 500 एकड़ को क्षतिपूर्ति ब्लॉकों में बांटा गया है.

वह पटवारी के साथ मिलकर खराब हुई फसल की फोटो, लोकेशन, टाइम और स्टांप लगाने का काम करेगा. किसानों को जल्द और सही सहायता पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को क्षतिपूर्ति सहायक से संबंधित दिशा निर्देश दिए. आज हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की खराब फसलों की गिरदावरी, मुआवजे, फसलों की खरीद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तरह की जानकारी दी. 

उन्होंने कहां की बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. सरकारी पोर्टल से 16 लाख 83 हजार एकड़ फसलों के खराब होने का आंकड़ा सामने आया है.

इस फंड के तहत दिया जाएगा मुआवजा

75 से 100% फसल  नुकसान वाले किसानों को 15 हजार प्रति एकड़, 50 से 75% फसल  नुकसान वाले किसानों को 15 हजार प्रति एकड़ और 25 से 50% फसल नुकसान वाले किसानों को 9 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. किसानों को मुआवजा स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स  (SDRF) के फंड से दिया जाएगा.

Also Read: IPL 2023: धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम का ये करोड़ों रुपए में खरीदा खिलाड़ी हो रहा फेल, अब हो सकता है बाहर

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कल तक दर्ज कराएं ब्योरा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी जानकारी दर्ज कराएं. उन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 9 अप्रैल तक सारा ब्योरा देने की अपील की. कई जिलों जैसे चरखी दादरी, रेवाड़ी आदि जिलों में सबसे ज्यादा फसलों का नुकसान हुआ है, वहां गिरदावरी का कार्य जारी है. 

फसल खरीद में देरी पर मिलेगा 9% ब्याज

उन्होंने कहा, प्रदेश में गेंहू खरीद के लिए 408, सरसों के लिए 102 और दालों की 11 मंडियां तैयार हैं. डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंचा है, जिसमें से 1.3 लाख टन ही रखा जा सका है. किसानों को 48 से 72 घंटों में फसल खरीद का पैसा दिया जाएगा. देरी होने की सूरत में सरकार 9% ब्याज देगी. अकाउंट नंबर गलत होने पर ब्याज नहीं मिलेगा. 3 टियर कोलोब्रशन करके फसलों की गिरदावरी कराई जा रही है, ताकि किसी भी किसान के साथ अन्याय न हो.

Also Read: IPL 2023: धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम का ये करोड़ों रुपए में खरीदा खिलाड़ी हो रहा फेल, अब हो सकता है बाहर