ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने हल्के में 19 नई सड़कें बनाने को लेकर रखी मांग

   Follow Us On   follow Us on
ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने हल्के में 19 नई सड़कें बनाने को लेकर रखी मांग

Sirsa: ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने विकास कार्यों के लिए लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक मंत्री रणबीर गंगवा से मुलाकात की और नई सड़कों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों की मरम्मत के बारे में मांग रखी. उन्होंने कहा की हल्का ऐलनाबाद में आज भी कई रास्ते कच्चे पड़े हैं. इसलिए गंगवा जी से निवेदन है की उन रास्तों को पक्का करवाया जाये. जिससे आमजन को अच्छी सुविधा मिल सके. विधायक ने पत्र के जरिए 19 नई सड़कों का निर्माण करवाने की मांग रखी है.

1.    रूपावास से लेकर लुदेसर तक लगभग 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

2.    अरनिया वाली से लेकर बकरियां वाली तक लगभग 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

3.    कुम्हारिया से लेकर राजपुरा साहनी तक लगभग 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

4.    कुम्हारिया से लेकर खचवाना (राजस्थान) बॉर्डर तक लगभग 3 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

5.    कुम्हारिया से लेकर बासडा (राजस्थान) बॉर्डर तक लगभग 3 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

6.    कुम्हारिया से लेकर जसानिया तक लगभग 3 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

7.    जोडकियां से लेकर गुसाईयाना तक लगभग 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

8.    रायपुर से लेकर बकरियां वाली तक लगभग 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण करवाया जाए।

9.    दड़बा कलां से लेकर तरकांवाली रास्ता नहर बरुवाली तक लगभग 3 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

10.    गुसाईयाना से लेकर निठाना (राजस्थान) बॉर्डर तक लगभग 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

11.    जमाल से लेकर निठाना (राजस्थान) बॉर्डर तक लगभग 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

12.    जोगीवाला से लेकर चाहरवाला तक लगभग 2 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

13.    पोहड़का से लेकर ममेरां कलां तक लगभग 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

14.    बूढ़ी मेड़ी से लेकर ममेरां कलां तक लगभग 4 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

15.    ममेरां कला से लेकर प्रतापनगर तक लगभग 3 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

16.    ममेरां कलां से लेकर ऐलनाबाद वाया अमृतसर कलां तक लगभग 6 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

17.    बूढ़ी मेड़ी से लेकर ऐलनाबाद रोड तक लगभग 6 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

18.    चिलकनी गांव से लेकर खिनानिया (राजस्थान) बॉर्डर तक लगभग 5 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण 

19.    ममेरां कलां से लेकर ममेरां खुर्द तक लगभग 2 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण