सिरसा में हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन टूटने का डर, ग्रामीण दे रहे दिन-रात ठीकरी पहरा, गांवों में अलर्ट
Sirsa News: नाथूसरी चौपटा खंड से होकर गुजर रही हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन यानी की सेमनाला एक बार फिर उफान पर आ गया है. पिछले तीन दिनों से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. इस बार गांव तरकांवाली के बजाय गांव गुड़िया खेड़ा, मोडिया खेड़ा और माधोसिंघाना के रकबे में चिंताजनक स्थिति बन गई है. 2 दिन से सेमनाला ओवरफ्लो होकर चल रहा है. गुड़िया खेड़ा ग्राम पंचायत और ग्रामीण लगातार दो दिन से ठीकरी पहरा देते हुए तटबंध मजबूत करने में जुटे हुए हैं. पीछे से लगातार बढ़ रहे पानी के कारण गांव में अलर्ट घोषित कर दिया है.
जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डलवाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव की तरफ सेमनाला टूट गया तो गांव डूब जाएगा. सभी डरे हुए हैं. हालांकि प्रशासन भी मदद में जुटा हुआ है. मगर जिस प्रकार तेजी से पानी बढ़ रहा है. उसे खतरा बरकरार है. गांव की सरपंच मंजू बाला का कहना है कि प्रशासन इसमें आर्थिक रूप से ग्राम पंचायत की मदद भी करें. ताकि गांव को डूबने से बचाया जा सके ग्राम पंचायत और गांव अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है.
दो बार यह ड्रेन में हुई लीकेज
हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन गुड़िया खेड़ा रकबे के पास ओवरफ्लो हो रही है सुबह से दो बार यह ड्रेन दो अलग-अलग जगह से पाइप दबाई होने के कारण लीकेज हुई मगर ग्रामीणों की निगरानी के चलते तुरंत मिट्टी डालकर बंद करवाया गया. मौके पर निगरानी की वजह से टूटने से बच गया. यहां बता दें कि कुछ साल पहले भी गुड़िया खेड़ा के पास ट्रेन टूटी थी जिससे हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई थी.
ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल के बेटे व कांग्रेस के युवा नेता सुमित बेनीवाल ने आज गांव गुड़िया खेड़ा का दौरा कर हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव की कमेटी को ₹21000 का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सुमित बेनीवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रेन से जुड़ी समस्याओं के समाधान में कोई कोताही ना बरती जाए और आमजन की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए.
