Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया बारिश व ओलों से ख़राब फसलों की स्पेशल गिरदावरी आदेश, जानें कब मिलेगा मुआवजा

The Chopal, Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों की बैठक की और कहां की बारिश से जिन किसानों की फसल ख़राब हुई है उनकी गिरदावरी कराकर जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा. ताकि किसानों को मदद मिल सके. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल के नुकसान की जानकारी ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर तय समय यानी 72 घंटे में दर्ज करना सुनिश्चित करें. ताकि खराब हुई फसलों का समय पर मुआवजा उन्हें दिया जा सके. बजटसत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
जानकारी बता दें की सीएम मनोहर लाल ने मीटिंग में अगले 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मई महीने में खराब फसल का मुआवजा बांटने का काम हो पूरा हो चुका है। हाल ही में खराब हुए मौसम के दौरान हुए फसलों के नुकसान को लेकर होने वाली स्पेशल गिरदावरी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी. जानकारी बता दें की आगामी 2-3 महीने में मुहावजा किसानों को मिल सकता है.
आज सभी जिला उपायुक्तों व जिला अधीक्षकों को निर्देश दिए कि सुबह 11 से 1 बजे तक हर रोज जनता की समस्याएं सुनें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 24, 2023
इन 2 घंटों में राज्य सरकार की तरफ से कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं की जाएगी।
इसके अलावा अगले 15 दिन में फसलों की स्पेशल गिरदावरी करने के भी निर्देश दिए। pic.twitter.com/j1lTl1bLk1
बजट योजनाओं पर मंथन
मीटिंग में सीएम ने कहा कि पिछला वित्तीय वर्ष अभी खत्म हो रहा है। अगले वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पास हुआ उसकी योजना और हमारे संकल्पों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। सीएम ने मीटिंग के बाद बताया कि कई सरकार की योजनाएं जैसे परिवार पहचान पत्र (PPP) , मेरी फसल मेरा ब्योरा, स्वामित्व योजना पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।