The Chopal

Haryana Roadways: अब हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर होगा बिना पसीने वाला, इन रूटों पर AC बसों का होगा संचालन

   Follow Us On   follow Us on
nws

The Chopal, हरियाणा :- हरियाणा राज्य के यमुनानगर जिले के रोडवेज विभाग को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बता दे कि विभाग को पहली बार 10 नई AC बसे अब मिलने वाली है. अगर मौजूदा समय की बात की जाए, तो यमुनानगर डिपो पर AC की बस एक भी नहीं है. यमुनानगर बस स्टैंड पर सीटीयू और हिमाचल प्रदेश रोडवेज की कुछ बसें ही चलती है. कई साल पहले वॉल्वो बसें दिल्ली तक भी चलती थी, जो अब बंद कर दी गई है. पर अब यमुनानगर डिपो से अब Haryana Roadways की 10 New AC बसें भी चलेंगी.

Wheat News: किसानों पर आलू के बाद गेहूँ की मार, इस राज्य की मंडियों में भाव MSP से नीचे

जल्द रोडवेज डिपो को मिलेगा एक बड़ा तोहफा 

बस मिलने से पहले ही अधिकारियों की तरफ से पहले ही पूरा प्लान तैयार भी कर लिया गया है कि कौन सी बस को कौन से रूट पर चलाया जाएगा. दिल्ली, चंडीगढ़ रूटों पर भी बसें चलाने की तैयारियां शुरू भी की जा रही है. कई नागरिक ऐसे हैं जो कंफर्ट चाहते हैं, इसीलिए उन्हें AC बसों में सफर करना पसंद है. 25 नॉन एसी बसें तो यमुनानगर डिपो पहुंच गई है,  यमुना नगर डिपो में कुल 100 बसों के आने की उम्मीद है इसमें 90 बसें non-ac की और 10 बसें AC तक की होंगी.

यमुनानगर रोडवेज के बेड़े में हो जाएगी कुल 265 बसें 

यमुनानगर डिपो के जीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले रोडवेज के पास 225 बसों का बेडा भी तय किया गया था, अब इन बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. रोडवेज बेड़े में 265 के आसपास बसे अब होंगी. उम्मीद है कि इस बेड़े के हिसाब से जल्द यमुनानगर डिपो को बसे मिलना भी शुरू हो जाएंगी. इससे यात्रियों को भी काफी लाभ होने वाला है. सभी रूटों पर बस चलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें बसों की किल्लत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

इन रूटों पर किया जाएगा इन बसों का संचालन 

यमुनानगर जिला यूपी और हिमाचल प्रदेश राज्यों की सीमा पर है. दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में यात्री यहां सफर भी करते रहते हैं.  दिल्ली रूट पर भी कमाई का रूट है, परंतु दिल्ली रूट की बस यहां शाम के समय तक नहीं मिलती, क्योंकि बसों की संख्या कम है. इसके अलावा, कई रास्ते कई दिनों से बंद थे, इसी वजह से बसे बर्बादी की कगार पर आ गई. अब नई बसों के आने से यात्रियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है.

Commodity Prices: ग्वार गम, धनिया और ग्वार सीड में आज तेजी, जीरा में भी जबरदस्त उछाल, देखें ताज़ा अपडेट