Haryana: पानीपत से संजय छौक्कर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Panipat: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद टिकट न मिलने से कई जगहों पर नेताओं की नाराजगी सामने आई है. भाजपा द्वारा समालखा सीट पर मनमोहन भड़ाना को टिकट मिलने दी गई है. जिसके चलते भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय छौक्कर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि भाजपा ने समालखा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को मैदान में उतारा है. भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में संजय छौक्कर का नाम नहीं आने से वो असंतुष्ट दिखे. पार्टी द्वारा किए गए फैसले से नाराजगी जाहिद करते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले भी हरियाणा के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में कई जगह से नेताओं के इस्तीफा देने की खबरें सामने आई थी.
निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
संजय छौक्कर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद इस्तीफा की घोषणा कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.संजय छौक्कर 2022 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और समालखा विधानसभा क्षेत्र से पिछले कुछ महीनो से टिकट के लिए मजबूती से ताल ठोक रहे थे.
समालखा विधानसभा क्षेत्र से संजय छौक्कर लगातार टिकट के लिए हलके के लोगों के बीच सक्रियता दर्ज करवा रहे थे. परंतु अब उन्हें टिकट न मिलने के कारण उन्होंने नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद प्रदेश में अब तक 50 के लगभग नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है.