Haryana: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया लड़ेंगे चुनाव? राहुल गाँधी से दिल्ली में मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज
Vinesh Phogat and Bajrang Punia: हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है. ऐसी चर्चाएं सामने आ रही है कि हरियाणा के चुनावी दंगल में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों पहलवानों ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. परंतु बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है. बस हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को बताया था कि गुरुवार तक के यह स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
कांग्रेस पहलवानों को बनाएगी उम्मीदवार?
अभी हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई थी और उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था. परंतु बाद में उन्हें वजन ज्यादा होने के कारण है अयोग्य घोषित किया गया था. पहलवान विनेश के भारत पहुंचने के बाद कांग्रेस के नेता उनके स्वागत रोड शो में भी शामिल हुए थे. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने पहलवान का खुलकर समर्थन किया था. उनके चुनाव लड़ने की जानकारी अभी तक आधिकारिक रूप से साफ नहीं है. परंतु कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ही पहलवानों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
किसान आंदोलन का समर्थन
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन का हिस्सा थे. विनेश फोगाट लगातार किसान आंदोलन का भी समर्थन करती रही है. पिछले दिनों जब विनेश शंभू बॉर्डर पर पहुंची थी. उस दौरान सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस बारे में वह अभी कुछ नहीं बता सकती परंतु किसानों को अपना पूरा समर्थन करती है.