Hisar Today News : दो अधिकारियों के बीच हुई बहस, बस अड्डा इंचार्ज ने आरटीए टीम पर चढ़ा दी बस
The chopal, Hisar
Hisar Today News : हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के नए बस अड्डा परिसर में बीती रात बोलेरो गाड़ी सवार आरटीए हिसार में कार्यरत परिवहन निरीक्षक तथा चार अन्य कर्मियों पर बस अड्डा इंचार्ज व अन्यों ने बस चढ़ा दी।
बस बोलेरो को दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में चार कर्मियों को चोटें आई हैं। आरोप है कि बस अड्डा इंचार्ज तथा अन्यों ने शराब का सेवन किया हुआ था और बस स्टैंड परिसर में आरटीए की गाड़ी खड़ा करने पर उनका विवाद हुआ।
परिवहन निरीक्षक कृष्ण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने विभाग के चार अन्य कर्मियों के साथ बीती रात सवा 9 बजे बरवाला बाईपास पर ओवरलोड गाड़ी का चालान करने के बाद गाड़ी को नया बस अड्डा परिसर के अंदर खड़ा किया और गाड़ी के कागजात बस अड्डा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को दिए।
इतनी देर में नया बस अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार पूनिया व उसके साथ अन्य 6-7 व्यक्ति आए। सभी कथित रूप से शराब पिए हुए थे। यह सभी बोलेरो गाड़ी के पास आए और आते ही इंचार्ज सुरेश कुमार कहने लगा कि नए बस अड्डे के अंदर गाड़ी किसके आदेश पर लाकर खड़ी की है। इस बस अड्डे का इंचार्ज तो मैं हूं। इसके बाद वह गाली गलौज करने लगा।
विवाद बढ़ने पर आरटीए स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट शुरू हो गई। जब आरटीएम कर्मचारी बोलेरो में सवार होकर जाने लगे तो बस अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार व अन्य 6-7 व्यक्ति प्राइवेट बस में चढ़ गए और बस को तेज गति से चला कर बोलेरो गाड़ी में टक्कर मारी।
तेज गति से बस बोलेरो को अड्डे के गेट के पास साथ लगते प्याऊ के आगे बने फुटपाथ पर से घसीटती हुई आगे तक ले गई। इस दौरान बस एक पेड़ से जा टकराई और बोलेरो गाड़ी साइड में चली गई। हादसे में सेवादार जितेंद्र, सिपाही संदीप, सेवादार सुधीर व चालक संदीप घायल हो गए Hisar Today News

सूचना मिलने पर डीएसपी रोहताश सिहाग और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रह्लाद राय ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
चारों घायल कर्मियों को सीएचसी ले जाया गया जहां सेवादार सुधीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि अन्य तीन कर्मियों सिपाही संदीप ,सेवादार जितेंद्र तथा चालक संदीप को हिसार रेफर कर दिया।
एसआई सुरेश कुमार ने हिसार नागरिक अस्पताल में पहुंचकर इन घायल कर्मियों के बयान लिए। पुलिस ने परिवहन निरीक्षक की शिकायत पर बस अड्डा इंचार्ज सुरेश पूनिया व अन्य 6-7 व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला तथा सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
