हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास कितनी संपत्ति? नामांकन के दौरान दिया ब्यौरा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज 12 सितंबर नामांकन की अंतिम तारीख है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान हुड्डा ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, पिछले 5 साल के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आमदनी में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है.
कितनी है संपत्ति?
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन पत्र में शपथ पत्र में जानकारी दी है कि साल 2019-20 में उनकी वार्षिक आमदनी 37 लाख 8 हजार 350 रुपए थी. जो साल 2023-24 में 60 लाख 5 हजार 332 रुपए हो गई है. इसके अलावा उनके पास एक करोड़ 32 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के आभूषण और 25 किलोग्राम चांदी है. उनके पास एक रिवाल्वर और एक पिस्तौल, एक राइफल का लाइसेंस भी है.
उनके हलफनामे में बताया गया है कि जो 2020-21 में उनकी आयु 39 लाख 66 हजार 582 रुपए थी. इसके बाद साल 2021-22 में उनकी आमदनी 45 लाख 77 हजार 667 रुपए हुई. वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा की प्रॉपर्टी डिटेल भी एफिडेविट में दी गई है. साल 2022-23 में उनकी आमदनी 37 लाख 28 हजार 490 और वर्ष 2023-24 में 35 लाख 53 हजार 491 रुपए थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास बैंक खाते में नकद चार लाख 52 हजार रुपए जमा है. वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्डा के खाते में 3.70 लाख रुपए जमा है.
खुद का कोई वाहन नहीं
इसके अलावा हुड्डा के पास उत्तराखंड की उधमनगर के केनरा बैंक में 4 लाख 67 हजार 307 जमा है. पूर्व सीएम हुड्डा के PPF खाते में 10 लाख 60 हजार 189 रुपए जमा है. हुड्डा दंपति के पास उनका खुद का कोई वाहन नहीं है. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास एक करोड़ 32 लाख 18 हजार रुपए के 1850 ग्राम सोने के जेवर हैं. उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 2 करोड़ 35 लाख 78 हजार 500 रुपए के 3 किलो से ज्यादा गहने हैं.
कितनी है जमीन
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास उत्तराखंड के उधम नगर में 10 एकड़ जमीन, रोहतक के खरावड़ में 5 एकड़ जमीन, रोहतक में 1.75 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है. दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट और उनकी पत्नी के पास ईस्ट ऑफ कैलाश और गुरुग्राम में एक-एक फ्लैट है.